उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी के जारी किए परिणाम, विद्यार्थी ऐसे करें चेक

By

Published : Apr 23, 2022, 10:51 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020 और जून 2021 के एमएसी कृषि के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के नियमित और बैक पेपर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक सत्र 2020 और जून 2021 के एमएसी कृषि के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के नियमित और बैक पेपर परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. सभी विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है.

लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी कृषि महाविद्यालयों के एमएसी कृषि के सेमेस्टर प्रथम और द्वितीय के नियमित और बैक पेपर परीक्षाओं का परीक्षा फल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राएं परीक्षाओं का परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं. गौरतलब है कि लगभग पिछले 18 महीने से एमएससी कृषि के छात्र छात्राओं को परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार था. पाठ्यक्रम के अधीक्षक डॉक्टर ओपी शुक्ला ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में ऐड कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ अधिकारी सख्त, काटा चालान

वहीं, कृषि पाठ्यक्रम के सहायक अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां पर नई शिक्षा नीति के आधार पर पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परास्नातक कृषि पाठ्यक्रमों में शोध पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है. सभी छात्रों को एमएससी कृषि में थीसिस करना होगा अन्यथा उनकी डिग्री अपूर्ण मानी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details