उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुआ मायावती ने भतीजे अखिलेश को दी जन्मदिन की बधाई, लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई

By

Published : Jul 1, 2023, 10:48 AM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बधाई दी है. इस बात को लेकर सियासी गलियारों में मायावती के विपक्षी दलों के साथ जाने की संभावना के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि मायावती अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कदम से कदम मिलाकर गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी चुनाव परिणाम आने के बाद अलग हो गए थे. बसपा सुप्रीमो मायावती को इन चुनावों में सपा से गठबंधन का काफी फायदा मिला था, जबकि समाजवादी पार्टी को बसपा से गठबंधन का नुकसान हुआ था. बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो ने चुनावी नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी से ही गठबंधन तोड़ दिया. चर्चा है कि 2024 लोकसभा चुनाव करीब है तो मायावती ने जन्मदिन के बहाने अखिलेश यादव को मनाने की कोशिश की है.

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवारवालों को बधाई और उनकी अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनाएं. सपा मुखिया अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. जानकारों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल एक मंच पर आ रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी अकेले दम चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. बहरहाल अखिलेश यादव के जन्मदिन पर ट्वीट कर मायावती की तरफ से बधाई दिए जाने से यह संकेत मिल रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो भी भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ शामिल हो सकती हैं. जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो फिर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के साथ बसपा के आने से भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है.
बसपा की सियासत.

हालांकि बसपा सुप्रीमो की तरफ से साफ किया गया था कि बहुजन समाज पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी, लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता है. इसीलिए 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मायावती और अखिलेश के बीच रिश्तों में पड़ी दरार को एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती भरना चाहती हैं. यह उनके ट्वीट से साफ झलक रहा है. फिलहाल अभी यह कहना जल्दबाजी होगा की लोकसभा चुनाव में मायावती विपक्षी दलों के साथ खड़ी होंगी या फिर अकेले दम ही चुनावी मैदान में उतरेंगी.

यह भी पढ़ें : 50 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दी बधाई, क्या है असली जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details