उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ईटीवी भारत की खबर का असर, कोठारी मामले में केजीएमयू प्रशासन ने बुलाई बैठक

By

Published : Jul 8, 2019, 2:36 PM IST

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में विक्रम कोठारी के भर्ती मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था. इसके बाद केजीएमयू बोर्ड प्रशासन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई है.

कोठारी मामले में केजीएमयू प्रशासन ने बुलाई बैठक

लखनऊ:केजीएमयू में रोटोमेक कंपनी के चेयरमैन विक्रम कोठारी को बिना किसी मर्ज के कई महीनों तक भर्ती रखने का मामला सामने आया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई है. इसमें कोठारी के हेल्थ रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे. बैठक में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन शंखवार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आशीष और डीपीएमआर के अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे.

विक्रम कोठारी मामले में केजीएमयू प्रशासन ने बुलाई बैठक

क्या है पूरा मामला

  • विक्रम कोठारी केजीएमयू भर्ती मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.
  • विक्रम कोठारी कई महीनों से बिना किसी मर्ज के केजीएमयू में भर्ती था.
  • मामला सामने आने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
  • इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने मामले में बैठक बुलाई है.
  • बैठक में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन शंखवार भी मौजूद रहेंगे.
  • इस बैठक में विक्रम कोठारी के हेल्थ रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details