उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आपके पास नहीं है आयुष्मान कार्ड तो इस तरह घर बैठे बनवा सकते हैं, जानिए पूरी प्रक्रिया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 11:26 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 2:55 PM IST

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जन सेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल व निजी स्वास्थ्य केंद्र में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इस योजना से लाखों गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. देखिए डिटेल खबर...

c
c

लखनऊ : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के तहत देश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना वर्ष 23 सितंबर 2018 से शुरू हुई. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के लोगों के लिए है. जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख रुपये से कम है. चिकित्सा सुविधा के लिए व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा.नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार 3.71 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है.

आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज.



आयुष्मान कार्ड के तहत मिलेगा ये इलाज : आयुष्मान कार्ड के जरिये मलेरिया बुखार, एचआईवी, बच्चेदानी की सर्जरी, मोतिया बिंद, हर्निया, पाईल्स, ह्रदय रोग, कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण, निसंतान और टीबी जैसी बीमारी का इलाज ये सब इलाज मुफ्त में किए जाते हैं. अब आयुष्मान कार्ड योजना के तहत मरीज के पेट का सीटी स्कैन भी होगा. अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीजों के पास यह कार्ड होता है और जिन लोगों के पास नहीं होता है, उनका अस्पताल में ही कार्ड बनवाया जाता है.

आयुष्मान कार्ड के लिए घर से करें आवेदन.


यहां से बनेगा आयुष्मान कार्ड :कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं. चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं. योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से निशुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एप में मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करें. इसके बाद, आप ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.

ये लोग बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड.


ऐसे डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड :आयुष्मान कार्ड लेने के लिए आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आयोग योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं और डाउनलोड आयुष्मान कार्ड बटन पर क्लिक करें. आगे बढ़ने के लिए आधार कार्ड नंबर और फिर ओटीपी दर्ज करें. अपने आयुष्मान कार्ड की डिजिटल कॉपी जांचें और फिर उसे डाउनलोड करें. एक प्रिंट आउट लें और पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस उपचार का लाभ उठाने के लिए इसका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें : 4 साल बाद भी 9 लाख पात्रों को नसीब नहीं हुए आयुष्मान कार्ड

आगरा के गांवों में मुनादी कराकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए वजह

Last Updated : Oct 20, 2023, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details