उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में क्रिकेट की 3 प्रतियोगिताएं, जानिए किसने मारी बाजी

By

Published : Mar 16, 2021, 7:18 PM IST

लखनऊ में टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता, बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग और मुमताज बेगम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. मंगलवार को कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब और अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच हुआ. वहीं अखिल इंफ्रा क्लब ने एनईआर को एक विकेट से मात देकर खिताबी होड़ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

Babu Banarsi Das Prize Money Super League
लखनऊ में क्रिकेट की 3 प्रतियोगिताएं

लखनऊ: राजधानी में खेले गए 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में कूहू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी (आस्का) को 29 रन से हरा दिया. टीम की जीत में सुरेंद्र कुमार (नाबाद 29 रन, पांच विकेट) का प्रदर्शन और अरविंद राजपूत (53) की अर्धशतकीय पारी का योगदान रहा.

सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर आस्का ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. कूहू स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 190 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का की टीम ने 33.3 ओवर में 161 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र कुमार चुने गए.



बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग

बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में दीपक शर्मा (2 विकेट, 69 रन) के उम्दा प्रदर्शन से अखिल इंफ्रा क्लब ने एनईआर को एक विकेट से मात देकर खिताबी होड़ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. अखिल इंफ्रा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 37 ओवर के मैच में चार गेंद शेष रहते 211 रन बनाए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इंफ्रा की टीम ने 36.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक शर्मा ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के से नाबाद 69 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा.

मुमताज बेगम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

मुमताज बेगम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच विवेक यादव (5 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को सात विकेट से मात दी. केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर क्रिएटिव इलेवन की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 94 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाते हुए जीत दर्ज की.

चारमीनार क्लब ने पैंथर अकादमी को दी मात

एनडीबीजी मैदान पर हुए मैच में चारमीनार क्लब ने पैंथर अकादमी को 51 रन से हराया. चारमीनार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 166 रन बनाए. मोहित कुमार ने 66 गेंदों पर 4 चोके से 46 रन, अनुज ने 33 रन और वहाबुल अली ने 29 रन की पारी खेली. जवाब में पैंथर अकादमी की टीम 20.5 ओवर में 115 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आर्यन (39) और सूरज (24) ही टिक कर खेल सके. मैन ऑफ द मैच वहाबुल अली बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details