लखनऊ/बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा (Accident in Jhajjar) हो गया. यहां झज्जर रोड़ पर एक डिवाइडर पर बैठी आंदोलनकारी महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और एक महिला किसान बुरी तरह से जख्मी है. घायल महिला किसान के पैर मेें फैक्चर है. जिसे स्थानीय डॉक्टरों ने उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया है.
हादसा झज्जर रोड़ पर हुआ. बताया जाता है कि किसान आंदोलन में शामिल यह महिलाएं बहादुरगढ़ में ही बाईपास पर रहती थी और पंजाब रवाना होने के लिए झज्जर रोड़ पर डिवाइडर पर बैठकर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इन्हें रेलवे स्टेशन जाना था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और डिवाइडर पर बैठी इन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि दो महिला किसानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे में एक महिला किसान के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है. उसे स्थानीय डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.
उधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू की है. हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई है, वह सभी बुजुर्ग महिला किसान पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं. उनके नाम छिंदरकौर पत्नी भान सिंह उम्र 60 साल, अमरजीत कौर पत्नी हरजीत सिंह उम्र 58 साल, गुरमेल कौर पत्नी भोला सिंह उम्र 60 साल शामिल हैं. एक अन्य महिला किसान गुरमेल सिंह पत्नी मेहर के घायल होने की सूचना भी है. उसे रोहतक पीजीआई उपचार के लिए रैफर किया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बरगाड़ी बेअदबी मामला: पूछताछ के लिए फरीदकोट नहीं जाना चाहता राम रहीम, हाई कोर्ट में लगाई गुहार