उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तेजतर्रार IPS नवीन अरोड़ा को यूपी ATS की जिम्मेदारी, देवबंद समेत 12 जगहों पर यूनिट खोलने की चुनौती

By

Published : Apr 4, 2022, 10:14 AM IST

etv bharat

आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा को ADG ATS बनाया गया है. अभी तक एसटीएफ ADG अमिताभ यश के पास ATS जैसे महत्वपूर्ण यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी.

लखनऊ: योगी सरकार ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) में महत्वपूर्ण तैनाती की है. तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा को ATS की जिम्मेदारी दी गयी है. नवीन को अपर पुलिस महानिदेशक ATS बनाया गया है. अभी तक एसटीएफ ADG अमिताभ यश के पास ATS जैसे महत्वपूर्ण यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. नवीन अरोड़ा फिलहाल अभी ADG प्रोविजिंग एवं बजट के पद पर तैनात हैं. वहीं, अमिताभ यश अब सिर्फ STF की जिम्मेदारी संभालेंगे.


लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था रह चुके नवीन अरोड़ा 1997 बैच आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूलरूप से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं. आगरा में एसएसपी रहते हुए नवीन अरोड़ा ने उस समय हो रहे अपहरण की घटनाओं में रोक लगाई थी. वे आगरा रेंज के आईजी भी रह चुके हैं.


यूपी ATS को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने देवबंद समेत 12 जगहों पर उसकी नई यूनिट खोलने का फैसला किया था. सरकार की तरफ से देवबंद में जमीन भी आवंटित की जा चुकी है. ऐसे में इन सभी 12 जगहों पर जल्द से जल्द यूनिट को खोलने की चुनौती नवीन अरोड़ा के सामने है.

यह भी पढ़ें- कलश यात्रा में गुलाल लगने से बौखलाई महिला सिपाही ने छात्रा को बुरी तरह पीटा, अब महिला का ऐसा हुआ हाल

वहीं, गोरखनाथ मंदिर के अंदर जिस तरह एक हमलावर ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर घायल किया है. उससे कोई बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है. जिसकी जांच एटीएस को सौंपी गई है. नवीन अरोड़ा के सामने इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने की बड़ी चुनौती होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details