उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

International Millet Year : राज्यपाल ने कहा पोषण और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं और बेटियों में जागरूकता जरूरी

By

Published : Feb 15, 2023, 3:52 PM IST

महिलाओं और बेटियों को पोषण और स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम आहार मिलेट्स (International Millet Year) को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए जागरूक होना जरूरी है. ये बातें यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने केजीएमयू में नई चिकित्सीय सुविधाओं के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

म

लखनऊ : बदलती जीवनशैली में स्वस्थ शरीर के लिए आहार में मिलेट को जोड़ना जरूरी हो गया है. वर्ष 2023 को देश के प्रधानमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय मीलेट वर्ष घोषित किया है तथा उन्होंने मोटे अनाज को एक नया नाम श्रीअन्न दिया है. इसलिए मैं चाहती हूं कि विश्वविद्यालय को महिलाओं और बेटियों को पोषण और स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम आहार मिलेट्स को अपनी जीवनशैली में शामिल करने के लिए जागरूक करने का कार्य करना चाहिए. इसके साथ ही कुपोषण, टीबी, महिलाओं की शत-प्रतिशत डिलीवरी चिकित्सालय में ही हो तथा फीडिंग जैसे गंभीर विषय को भी उठाना चाहिए. यह बातें यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कई नई चिकित्सीय सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए कहीं.

इस दौरान गवर्नर ने रेडियो गूंज के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की. इसके अलावा तीन नई सुविधाओं एक्सरे इरैडिएटर, सीवेज ट्रीटमेंट एवं एफ्लूयेंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा इंटरवेंशन रेडियोलॉजी वार्ड का शुभारंभ भी किया. आयोजन के दौरान गवर्नर ने विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्राप्त करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेडिकल विश्वविद्यालय और सामान्य विश्वविद्यालय में काफी अंतर होता है. मेडिकल विश्वविद्यालय का दायरा तथा समाज के लिए उनकी जिम्मेदारियां बहुत वृहद और अहम होती हैं. अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करते हुए भी नैक में अच्छा प्रदर्शन करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस दौरान गवर्नर ने ब्लड बैंक में लगाई गई एक्सरे इरैडिएटर का शुभारंभ किया. विभागाध्यक्ष प्रो. तुलिका चंद्रा ने बताया कि देश में इस तरह की यह दूसरी मशीन है. इसकी मदद से ब्लड प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को और अधिक प्योर और सेफ किया जा सकेगा. जिससे इंफेक्शन का खतरा और भी कम हो जाएगा. जिसका फायदा ट्रांसफ्यूजन वाले मरीजों को मिलेगा.

महिलाओं को मिले लाभ : आगे बोलते हुए गवर्नर ने रेडियो केजीएमयू गूंज के एक वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय की रेडियो केजीएमयू गूंज टीम द्वारा आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय जैसे कि हमारी महिलाएं, हमारी बेटियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सरल तरीके से पहुंचाने के साथ विशेषज्ञों की बातों को भी सहज भाषा में प्रसारित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मिलेट मेले का भी उद्घाटन किया तथा कहा कि इस अवसर पर केजीएमयू के वीसी डॉ. बिपिन पुरी, डॉ. कीर्ति वर्मा, डॉ. तुलिका चंद्रा, डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. एके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details