उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड में हवलदार यशवंत हेगड़े एन को मिला सम्मान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 6:27 PM IST

सीनियर कैडर कोर्स सीरियल नंबर-3 के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तहत शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड के दौरान हवलदार यशवंत हेगड़े एन को सम्मानित किया गया. इस मौके पर औपचारिक परेड में कोर्स एनसीओ के रिश्तेदारों और मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स के कोर्स अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

म

लखनऊ : सीनियर कैडर कोर्स सीरियल नंबर-3 के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई. सेरेमोनियल परेड को पूरी सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित किया गया. इस परेड की समीक्षा एएमसी सेंटर और कॉलेज के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल अमित देवगन ने की.

ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में कोर्स कर रहे और आने वाले समय में उच्च रैंक हासिल करने वाले कुल 113 गैर-कमीशन अधिकारियों ने परेड में हिस्सा लिया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर और कॉलेज में इन बहादुर सैनिकों को दिए गए सैन्य प्रशिक्षण ने उनके मनोबल, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ाया है. जिससे वे सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के मूल्यों और लोकाचार को बनाए रखते हुए प्रभावी ढंग से ध्वजवाहक के रूप में कनिष्ठ नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए हैं.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित सेरेमोनियल परेड.

जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के अनुसार 427 फील्ड अस्पताल के हवलदार इंदरजीत को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ चुना गया और 321 फील्ड अस्पताल के हवलदार विजय प्रसाद को शारीरिक फिटनेस टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ चुना गया. सैन्य अस्पताल रुड़की के हवलदार यशवन्त हेगड़े एन को पाठ्यक्रम में पहला स्थान हासिल करने के लिए नायक दीपक सिंह, वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. युवा गैर-कमीशन अधिकारियों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल अमित देवगन ने उन्हें पेशेवर दक्षता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सेना चिकित्सा कोर की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिए गए ज्ञान को लगातार उन्नत करने और आगे बढ़ाने की भी सलाह दी. सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए उन्होंने उन्हें अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान इस तथ्य को दोहराया कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों की गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details