उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

होमगार्ड जवानों की ड्यूटी हर हाल में मस्टररोल पर ही लगे: होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:34 AM IST

बुधवार को लखनऊ में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Home Guard Minister Dharamveer Prajapati) ने कहा कि हर हाल में होमगार्ड जवानों की मस्टररोल पर ड्यूटी ही लगे. उन्होंने कहा कि होम गार्ड्स साफ वर्दी पहनें.

Etv Bharat
Homeguards dharmveer prajapati होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति Home Guard Minister Dharamveer Prajapati लखनऊ में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति Dharamveer Prajapati on Homeguard Dress Dharamveer Prajapati on Homeguard Duty मस्टररोल पर ड्यूटी होमगार्ड जवानों की मस्टररोल पर ड्यूटी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ऑनलाइन मस्टररोल के आधार पर होमगार्ड जवानों की शत प्रतिशत ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. मंत्री ने बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि होमगार्ड जवानों के बीच अच्छी वर्दी पहने को लेकर प्रतिस्पर्धा कराई जाए, ताकि उनमें भी साफ सुथरी वर्दी पहने (Dharamveer Prajapati on Homeguard Dress) को ललक बढ़े.

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा होमगार्ड जवानों की मस्टररोल पर ड्यूटी ही लगे

बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय के सभागार कक्ष में मण्डलीय और जिला कमाण्डेंट रैंक के अधिकारियों के साथ होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों के साथ भुगतान से संबंधित पेंडेंसी, ऑनलाइन मस्टररोल, आईजीआरएस संबंधी शिकायतें, कैशलेस कार्ड और विभागीय शासनादेशों को लेकर चर्चा की है.

होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लम्बित प्रकरणों को अपने स्तर से जल्द से जल्द निस्तारित करें . मंत्री ने सभी मण्डलीय स्तर के अधिकारी को अपने अधीनस्थ जिला कमाण्डेंटों के साथ महीने में एक बार बैठक करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि समय समय पर बैठक करने से विभागीय समस्याएं समझने और उन्हे दूर करने में आसानी होती है.

मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि, भुगतान संबंधी किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने निर्देश दिए है कि होमगार्ड जवानों की शतप्रतिशत मस्टररोल पर ड्यूटी (Home Guard Minister Dharamveer Prajapati on Homeguard Duty ) ही लगनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी ऑटो फॉरवर्ड न करें. मंत्री ने बैठक के दौरान ऐसा न करने वाले कई जिलों के कमांडेंट को फटकार भी लगाई. होमगार्ड जवान साफ सुथरी वर्दी पहने इसको लेकर भी होमगार्ड मंत्री ने पहल शुरू करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि, जवानों के बीच अच्छी वर्दी पहनने को लेकर स्पर्धा का आयोजन किया जाये.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चला, 9.71 करोड़ की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details