उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने पर हाईकोर्ट की रोक, बुलडोजर की कार्रवाई रुकी, भाजपा नेता की पुलिस से झड़प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:05 AM IST

लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को करेगी. हालांकि गुरुवार को बुलडोजर की कार्रवाई के दौनार भाजपा नेता से पुलिस की झड़प भी हो गई.

े्ि
्ेु

स्थानीय लोगों ने दी यह जानाकरी.

लखनऊः राजधानी के कुकरैल नाले के किनारे बसी अकबरनगर बस्ती के अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने से हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट अब इस मामले की 22 जनवरी को सुनवाई करेगी. तब तक इस पर स्टे लागू रहेगा. वहीं, लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार सुबह से ही अवैध निर्माण ढहाने के लिए बुलडोजर के साथ भारी फोर्स पहुंची थी. इस दौरान भाजपा नेताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया. उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. दोपहर में हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई रुक गई. वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इस कार्रवाई का विरोध किया है.

दरअसल, अकबर नगर में अवैध कॉलोनी ध्वस्तीकरण के मामले में कार्रवाई रुकवाने के लिए कॉलोनी के लोग हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट पहुंचे लोगों की याचिका पर सुनवाई के बाद कॉलोनी निवासियों को राहत मिल गई. हाईकोर्ट ने इस मामले में स्टे दे दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी. वहीं, एलडीए का बुलडोजर गुरुवार सुबह से ही अवैध निर्माण ढहाने पहुंच गया. इसका लोगों ने जमकर विरोध किया. इस बीच हाईकोर्ट का आदेश आ गया. बुलडोजर की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी. कोर्ट से स्टे मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

भाजपा नेता की पुलिस से झड़प हो गई.

भाजपा नेता के साथ पुलिस की झड़पअकबर नगर में कुकरैल नदी के किनारे अवैध क़ब्ज़े के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई. बीजेपी नेता मंगल झा व बीजेपी के महानगर मंत्री ने लोगों के साथ विरोध किया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को किया तितर-बितर किया है. रूट डायवर्ट करने को लेकर भीषण जाम लग गया.


कह रहा है अकबरनगर नहीं चाहिए भाजपा: अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि सरकारें घर बनाने के लिए होती है, घरों पर बुलडोज़र चलाने के लिए नहीं. किसी का घर उजाड़ने से पहले भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, दुकानों और व्यापारिक-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की वैधता जांचकर देखें तो पता चलेगा सबसे अधिक अवैध क़ब्ज़ा और निर्माण भाजपाइयों ने ही किया है. कह रहा अकबरनगर : नहीं चाहिए भाजपा!

ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details