उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हीटवेव चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

By

Published : May 20, 2023, 10:46 AM IST

यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार व रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. तेज धूप खिलने के साथ ही गर्म हवाएं भी चलेंगी, जिससे गर्मी में वृद्धि होगी.

इन जिलों में हीटवेव की चेतावनी :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, प्रयागराज, बांदा, झांसी, चित्रकूट, चंदौली, ललितपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद के आस-पास के जिलों में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

ग्राफिक

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना है. रविवार को मौसम ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार से मौसम में हल्का परिवर्तन होगा. कुछ स्थानों पर चमक के साथ बारिश हो सकती है.'

यह भी पढ़ें : अवैध निर्माणों पर एलडीए ने की कार्रवाई, बहुमंजिला काॅम्पलेक्स पर चला बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details