उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Recruitment Exam : ऑनलाइन अटेंडेंस के बाद दिया गया अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश

By

Published : Jun 26, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 12:58 PM IST

लखनऊ में 91 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Officer Recruitment Exam) एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा होगी. उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) यह परीक्षा आयोजित करा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा. देखें खबर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer Recruitment Exam), समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून को 4 पालियों में आयोजित हो रही है. इस परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुबह की पाली में कुल एक लाख 92 हजार 384 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा प्रदेश के सभी 18 मंडलों मुख्यालयों में आयोजित होगी. परीक्षा में पूरे प्रदेश में कुल 14. 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि इन पदों के लिए पहले हुई परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 25 मार्च 2021 को रद्द कर दी गई थी. इसके लिए विभाग की ओर से दोबारा से आवेदन लिए गए थे.

ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा.

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा के पहले दिन सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया. परीक्षा केंद्रों के बाहर टैब के माध्यम से परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों का ऑनलाइन अटेंडेंस ली जा रही थी. एडमिट कार्ड स्कैन करने के बाद उनकी डिटेल व अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दस्तावेजों के मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा.


रुमाल, मास्क, घड़ी, मोबाइल व बैग आदि बाहर रखवाया


अभ्यर्थियों को केवल आधार एडमिट कार्ड व दो फोटो के साथ ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षार्थियों के रुमाल, मास्क, घड़ी, मोबाइल बैक व जेवर आदि को उत्तर आने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई. केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए आयोग की ओर से पुलिस के अलावा प्राइवेट सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं. जो हर एक परीक्षार्थी की तलाशी लेने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दे रहे थे. केंद्र पर महिला व पुरुष परीक्षार्थियों की जांच के लिए अलग से पूरी व्यवस्था थी. किसी भी संदिग्ध परीक्षार्थियों के संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी उन्हें दूसरी तरफ ले जाता अच्छे से तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दे रहे थे. आयोग की ओर से सुबह 9:30 बजे तक हर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया.

ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा.

परीक्षा में एक लाख 92 हजार 384 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. प्रति पाली 48096 लखनऊ सहित अन्य जनपद के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. इसके अलावा 141 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा सम्पन्न कराने वाली कम्पनी वी के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस के अधिकारी परीक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. इस दौरान सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से केन्द्रों पर निगरानी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Emergency in India : जिसने इमरजेंसी में भेजा था जेल, अब पास ला रही 'सियासत'

Last Updated : Jun 26, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details