उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, आगरा एक्सप्रेस वे पर दुघर्टनाएं रोकने के प्रति सरकार गंभीर नहीं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे के हादसा प्रदेश सरकार को घेरा है. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसें टकराने से तीन लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

म

By

Published : Dec 19, 2022, 7:12 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश के सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के संकट को देखते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था न किया जाना बेहद दुःखद है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जिनमें कई लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सभी घटनाएं भाजपा सरकार की अनदेखी का कारण हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने आज जारी बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर हुए सड़क हादसे में दो बसें टकराईं. इन दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा रफ्तार नियंत्रित रखने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से हादसों में शिकार लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है.


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल रिस्पांस सिस्टम के लिए नए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस डायल 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी. उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था हो इसके लिए यूपी डायल 100 पुलिस व्यवस्था की थी. जिसे भाजपा सरकार ने डायल 100 को 102 बनाकर कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें : शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करते मिले तो हवालात में बीतेगी नए साल की रात, पुलिस की है यह तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details