उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Girl Student Death Case in Hostel : पुलिस ने डमी गिराकर दोहराया छात्रा के छत से गिरने का सीन, पिता ने लगाए यह आरोप

By

Published : Feb 3, 2023, 12:10 PM IST

लखनऊ बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा प्रिया राठौर की मौत (Girl Student Death Case in Hostel) मामले में पुलिस ने छत से डमी गिराकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. हालांकि छात्रा का पिता पुलिस की जांच और स्कूल के प्रशासन के रवैए से संतुष्ट नहीं हैं. छात्रा के पिता जसराम के अनुसार डमी गिराने की प्रक्रिया हालात से मेल नहीं खा रही थी. इसके अलावा स्कूल प्रशासन रोजाना नया बयान देकर उलझा रहा है.

c
c

देखें पूरी खबर

लखनऊ : एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा लगातार छात्रा की मौत के खुलासे को लेकर मांग तेज कर दी गई है. जिसको लेकर परिजनों ने कल बुधवार को पुलिस कमिश्नर और डीसीपी नॉर्थ से मुलाकत की थी. जिसके बाद गुरुवार को डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने पुलिस टीम के साथ परिजनों की मौजूदगी में क्राइम सीन को दोहरा कर साक्ष्य खंगाले. वहीं पुलिस द्वारा की जा रही जांच से परिजन अभी संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं और काॅलेज प्रशासन पर बयान बदलने का आरोप लग रहे हैं.


बता दें, बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर की मौत हो गई थी. परिजनों ने छात्रा की मौत के 13 दिन बाद खुलासे को लेकर बुधवार को पुलिस कमिश्नर और डीसीपी उतरी से मुलाकात की थी .मुलाकात के दौरान छात्रा के पिता ने विवेचक द्वारा की जा रही जांच पर सवाल उठाए थे और विवेचक बदलने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी को दी है. गुरुवार को डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी व बीकेटी पुलिस ने काॅलेज पहुंचकर क्राइम सीन दोहरा कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया. हालांकि इस दौरान काॅलेज प्रशासन का भी रवैया अलग ही दिखाई दिया और कॉलेज प्रशासन द्वारा लगाए गए बाउंसर और सिक्योरिटी गार्डों ने पुलिस द्वारा की जा रही जांच को कवर करने के लिए मीडिया को भी दूर रखा और मीडिया को अंदर जाने से मना कर दिया.

पुलिस द्वारा दोहराए गए क्राइम सीन को लेकर डेढ़ घंटे से भी ज्यादा हुई जांच के बाद डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 13 दिन पहले बीकेटी स्थित एसआर कॉलेज के हॉस्टल में रहकर कक्षा 8 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी साक्ष्य हैं उनको इकट्ठा किया जा रहा है. क्राइम सीन दोहराने के सारे सिनेरियो देखे हैं. इसके अलावा कॉल डिटेल्स व चैट के भी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. इसके अलावा फॉरेंसिक व एफएसएल की भी मदद ली जा रही है. घटना और छात्रा से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं.


वहीं छात्रा के पिता जसराम का कहना है कि क्राइम सीन के दौरान पुलिस द्वारा स्कूल की पांचवी मंजिल से डमी बना कर दीवार से सटा कर उसको देखा गया था. हम पुलिस की इस जांच से अभी संतुष्ट नहीं हैं. जसराम का आरोप है कि प्रिया की उम्र 13 वर्ष थी और उसका वजन लगभग 30 से 33 किलो था और जो डमी गिराई गई थी, उसका वजन 15 से 20 किलो था. इसी बात को लेकर मन में काफी असमंजस है कि अगर वह छत से गिरी होगी तो उस समय के शायद हालात कुछ और होंगे. इसके अलावा जिस तरह से डमी का वजन है और उसको गिराकर क्राइम सीन दोहराया गया है उसको देखते हुए नतीजा कुछ और हो सकता है. इस विषय पर मैंने पुलिस से बात की थी, लेकिन कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला.

इसके अलावा जसराम ने स्कूल के चेयरमैन पवन चौहान से भी मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस की जांच में कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई कराई जाएगी. वहीं जसराम का आरोप है कि बेटी की मौत के मामले में स्कूल प्रशासन लगातार बयान बदल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के 1 दिन पहले प्रिया ने हाथ की नस काट ली थी. उनका कहना था कि जब प्रिया ने ऐसा किया था तो स्कूल प्रशासन ने हम लोगों से कोई बात बतानी उचित क्यों नहीं समझी. इस विषय पर स्कूल प्रशासन ने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई. इस बात पर स्कूल प्रशासन मौन बना हुआ है. फिलवक्त स्कूल प्रशासन रोजाना एक नई बात सामने रख रहा है.

यह भी पढ़ें : Pakistani drone on Punjab border: बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details