इंदौर: पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के इन्दौर में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एक और सड़क हादसा सामने आया है. घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं. इस टक्कर में दोनों कारों में सवार छ: लोगों की मौत हो गई, जबकि चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों में उत्तर प्रदेश के भी चार लोग शामिल हैं.
एमपी के इंदौर में सड़क हादसा, मृतकों में यूपी के भी चार लोग शामिल
मध्य प्रदेश के इन्दौर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के भी चार लोग शामिल हैं, जबकि अन्य दो इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मृतकों में यूपी के भी चार लोग शामिल
आमने-सामने से आ रही दो कारों में हुई भिड़ंत
- घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास की बताई जा रही है.
- जहां आमने-सामने से आ रही दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई.
- दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए.
- मृतकों में चार लोग उत्तर प्रदेश और अन्य दो इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मृतकों में एक आर्मी अधिकारी की भी मौत हो गई.
- हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चार घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा.
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस समय लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. बीती देर रात भी धामनोद में सड़क हादसा, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार की सुबह तेजाजी नगर में भी सड़क हादसा सामने आया था, जिसमें भी छह लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह से अभी तक 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है.