उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व सांसद हरि नारायण बोले, ओपी राजभर थे मुख्तार के शूटर, अब दे रहे मुझे धमकी

By

Published : Sep 12, 2022, 10:34 PM IST

etv bharat

लखनऊ में बीजेपी के पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर (Former MP Hari Narayan Rajbhar) ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर जो खुद मुख्तार अंसारी के शूटर रहे चुके हैं वह अब अपने किसी गुर्गे से मुझे धमकी दिला रहे हैं.

लखनऊ: भाजपा के पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसके पीछे सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर का हाथ होना बताया है. पूर्व सांसद ने इसकी एफआईआर गोमती नगर थाने में दर्ज करवाई है. राजभर ने आरोप लगाया है कि ओपी राजभर, जो खुद मुख्तार अंसारी के शूटर रहे चुके हैं अब वही अपने किसी गुर्गे से मुझे धमकी दिला रहे है. बता दें कि कोर्ट से भगौड़ा घोषित हुई मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को ओम प्रकाश राजभर ने शरण दे रखी है, ऐसा बयान देने के बाद से ही पूर्व सांसद हरिनारायण और ओपी राजभर के बीच बयानबाजी तेज है.

मऊ की घोसी सीट से भाजपा के सांसद रहे हरि नारायण राजभर ने कहा कि रविवार को लखनऊ स्थित अपने घर में कुछ लोगों से बात कर रहे थे. इसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे उनके पास कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मुख्तार अंसारी के भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी के ओमप्रकाश राजभर के घर में छिपे होने का बयान क्यों दिया. फोन करने वाले ने यह भी कहा कि अब ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध और कोई बयान दिए तो देख लेंगे.

जानकारी देते हुए र्व सांसद हरि नारायण राजभर

यह भी पढ़ें-गायत्री प्रजापति के खिलाफ दुराचार का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत खारिज

हरिनारायण ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पहले से ही अपराधी हैं इसलिए मुझे धमकी दिलवाई गई है. पुलिस अब मामले की जांच करेगी, जिसने भी धमकी दी है, उसे पकड़ेगी. कहा कि ओपी राजभर मुख्तार अंसारी का शूटर भी रहा है. इसके बाद भी हम लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. मरने से नहीं डरने वाले हैं. ओपी राजभर को अब सभी राजभर समझ गया है. यह केवल राजभर को बेचने का काम कर रहे हैं. बाहरी लोगों को छह-छह करोड़ रुपए लेकर टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुभासपा से पुराने लोग नाता तोड़ रहे हैं. इससे राजभर बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि गोमती नगर थाने में तहरीर दी गई है, जिस फोन से धमकी दी गई, उसका नंबर पुलिस को दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details