उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने कहा, सत्ता के अहंकार में किसानों का अपमान कर रही BJP

By

Published : Dec 27, 2020, 8:29 PM IST

राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के अंहकार में भाजपा देश के किसानों और नौजवानों का अपमान कर रही है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सपा कार्यकर्ता किसान घेरा अभियान का आयोजन कर रहे है. रविवार को अभियान के तीसरे दिन विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों सहित पूर्व मंत्रियों और जिलों के पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. गांवों में चौपाल लगाकर किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार कर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा की सरकार देश के किसानों और नौजवानों का अपमान कर रही है.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ एक माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं. भाजपा अपने प्रिय पूंजीपति मित्रों का समर्थन करते हुए ऐसे रास्ते पर चल पड़ी है, जो किसान, मजदूर और मध्य वर्ग के खिलाफ जाता है. अखिलेश यादव ने कहा कि देश-प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है. किसानों के लिए संकट के हालात बन गए हैं. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिला. फसल बीमा योजना भी बीमा कंपनियों की कारगुजारियों का शिकार बन गई. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन भाजपा सरकार की विफलता का उदाहरण है. सपा देश के किसानों के साथ खड़ी है.


इन जिलों ने हुआ चौपाल का आयोजन

रविवार को पीलीभीत में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, पूर्व विधायक प्रीतम राम, पूर्व ब्लाक प्रमुख नीरज गंगवार, सोनभद्र में रमेश चंद्र दुबे पूर्व विधायक, विजय सिंह गौंड पूर्व मंत्री, फर्रूखाबाद में कुतबुद्दीन, सिद्धार्थनगर में पूर्व विधायक लालजी, बलरामपुर में पूर्व मंत्री एसपी यादव, पूर्व विधायक जगराम पासवान ने किसान घेरा कार्यक्रम के तहत गांवों में चौपाल का आयोजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details