उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर नेता व एक्टर रवि किशन ने व्यक्त की संवेदना

By

Published : Sep 2, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:28 PM IST

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से फिल्म जगत में शोक की लहर है. फिल्म अभिनेता रवि किशन ने सिद्धार्थ की मौत पर एक वीडियो जारी करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

अभिनेता व एक्टर रवि किशन ने व्यक्त की संवेदना
अभिनेता व एक्टर रवि किशन ने व्यक्त की संवेदना

नई दिल्ली :टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन कैरियर की दहलीज पर खड़े सिद्धार्थ की मौत से वे बेहद दुखी हैं. बिग बॉस सीजन 13 के बाद उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. सिद्धार्थ के सभी फैन्स के लिए ये बेहद बुरी खबर है. भगवान सिद्धार्थ की आत्मा को शांति दे.

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जारी किया वीडियो.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर भावुक हुईं एक्ट्रेस अलीशा खान, बॉलीवुड को दी नसीहत

ये भी पढ़ें-बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

गौरतलब है कि टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 का खिलाब अपने नाम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उन्होंने कई टीवी सीरियल में बतौर लीड काम किया था. सिद्धार्थ एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'हम्पी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आए थे. इसके अलावा वे कई टीवी रियलिटी शो में देखे गए हैं.

Last Updated :Sep 2, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details