उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गुरुजी! बिना बताए स्कूल से गायब रहने की मौज खत्म: अब चेहरा दिखाने पर ही लगेगी हाजिरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 10:21 AM IST

ऑनलाइन हाजिरी पर विवाद के बाद अब गुरुजी को नई तकनीक से हाजिरी लगानी होगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में अब शिक्षकों और कर्मचारियों को फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से दिए गए हैं. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर उपजे विवाद के बीच नई महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है. महानिदेशक के अपने आदेश में कहा है कि पहले चरण में 6 जिलों में फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है. इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है.


6 जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू हुई व्यवस्था
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी विदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि प्रदेश के 6 जनपदों में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है. इनमें प्रमुख रूप से उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, बाराबंकी और लखीमपुर जिलों का चयन किया गया है. महानिदेशक ने बताया कि इन सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर व्यवस्था को तत्काल से लागू करने को कहा गया है. जारी आदेश में बताया गया है कि प्रेरणा ऐप के माध्यम से विभिन्न माड्यूल विकसित किये गये थे. उपस्थिति माड्यूल के अनुसार विद्यालय खोलने व बंद होने के समय शिक्षकों द्वारा स्वयं की उपस्थित अंकित करने का तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थित अंकित करने का नियम है. मौजूदा समय में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में प्रति विद्यालय दो टेबलेट वितरण किये जा रहे है. टेबलेट वितरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद सभी विद्यालयों में फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू किया जाना प्रस्तावित है.

इंटरनेट नहीं होने पर भी काम करेगा सिस्टम
महानिदेशक के आदेश में बताया गया है कि फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली सम्बन्धी एप्लीकेशन समस्त छह जिलों के टेबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट के माध्यम से स्टेट लेवल से पुश कर दी जाएगी. सभी टेबलेट्स में जिनमें इंटरनेट कनेक्टेड होगा उनमें एप्लीकेशन प्रदर्शित होने लगेगा. प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके एप्लीकेशन पर ओटीपी के माद्यम से लॉगइन कर सकेंगे. इसके साथ ही सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा पहली बार एप्लीकेशन पर लॉगइन करने पर शिक्षक रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन में मैनुअल के अनुसार टेबलेट कैमरे से फेस के तीन क्लिक करके सेव करना होगा. यह कार्यवाही विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों के सम्बन्ध में की जायेगी.

इसके बाद सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों का डिटेल अप्रूवल के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर दिखने लगेगा. प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर फेस रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति प्रणाली पर लॉगइन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी एक-एक कर शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मियों के फोटो व नाम का मिलान कर वैरिफाई करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. साथ ही अगर इस पूरे प्रक्रिया के दौरान किसी भी शिक्षक या कर्मचारी का फोटो गलत पाया जाता है तो उसे रिजेक्ट किया जा सकेगा. शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के त्रुटिपूर्ण रजिस्ट्रेशन में संशोधन की कार्यवाही फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर रजिस्ट्रेशन से 15 कार्य दिवसों तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की संस्तुति बाद की जा सकेगी.


इन सब के बाद विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक की ओर से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर लॉगइन करने के बाद छात्र रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन कक्षा सेलेक्ट करने पर प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड उस कक्षा के समस्त छात्रों की सूची प्रदर्शित होने लगेगी. सूची के प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम टेबलेट कैमरे से उनके फेस के तीन क्लिक करके सेव करने होंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बताया कि फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर उपलब्ध प्रथम 15 कार्य दिवसों का डाटा शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों वेतन व मानदेय भुगतान हेतु अथवा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पहली बार 27 दिसम्बर 2023 को व बाद में प्रति माह 27 तारीख को (प्रति माह 01 बार) अंकित की जाएगी. 27 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति अंकित की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

Last Updated :Dec 13, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details