उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एमएलसी चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा, 9 को 27 सीटों पर होगा मतदान

By

Published : Apr 7, 2022, 10:42 PM IST

एमएलसी चुनाव के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत गुरुवार देर शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश की 36 सीटों पर यह एमएलसी चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

etv bharat
एमएलसी चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत आज देर शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश की 36 सीटों पर यह एमएलसी चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. हालांकि औपचारिक रूप से चुनाव परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. बाकी बची हुई 27 सीटों पर मतदान 9 अप्रैल को होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी.

एमएलसी का चुनाव ऐसा चुनाव है. इसमें जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख क्षेत्र, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्य सहित लोकल बॉडी के सभी जनप्रतिनिधि अपने स्थानीय प्राधिकारी यानी एमएलसी का चुनाव करेंगे.

इन एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. देखना दिलचस्प होगा कि लोकल बॉडी के एमएलसी के इस चुनाव में जनप्रतिनिधि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का साथ देते हैं या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का. माना जाता है कि विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काफी आसान होता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इन सीटों पर जीत को लेकर काफी आशान्वित है.

9 अप्रैल को मतदान के बाद 12 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. 36 में से 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त होने व कई जगहों पर उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत निर्विरोध हो चुकी है.

ऐसे में अब 27 सीटों पर ही मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सभी संबंधित जिलों में की जाएगी. जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय व नगर पंचायत मुख्यालयों में मतदान की व्यवस्था कराई गई है. चुनाव आयोग की तरफ से सभी संबंधित जिला रिटर्निग अफसरों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:चुनाव आयोग से सपा ने एमएलसी चुनाव मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग की, जानिए क्या है मामला

इन 9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिन 9 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. उनमें बदायूं में बागीश पाठक, हरदोई सीट पर अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी में अनूप गुप्ता, मिर्जापुर सोनभद्र में श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, बांदा हमीरपुर में जितेंद्र सिंह, अलीगढ़ में ऋषि सिंह, बुलंदशहर में नरेंद्र भाटी, मथुरा एटा मैनपुरी सीट पर ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी की दूसरी सीट पर आशीष यादव निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. हालांकि अभी इन सबको चुनाव आयोग की तरफ से निर्विरोध निर्वाचित घोषित नहीं किया गया है. सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details