उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहुत प्रभावशाली होगा सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

By

Published : Jun 21, 2020, 5:12 AM IST

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने इस सूर्यग्रहण को बहुत ही प्रभावशाली बताया है. उन्होंने कहा कि इसका असर प्रत्येक जनमानस पर पड़ेगा. 12 लग्न, 12 राशियां और 27 नक्षत्रों पर भी इसका असर देखा जाएगा.

सूर्यगृहण
सूर्यगृहण

लखनऊः साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण रविवार 21 जून को यानी आज पड़ेगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस सूर्यग्रहण का सभी लोगों पर व्यापक असर पड़ेगा. ईटीवी भारत ने इस पर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र से बात की.

ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने बताया कि यह साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण है. ग्रहण से पहले 20 जून की रात 10:35 पर सूतक लग जायेगा. इस समय से लेकर ग्रहण काल तक सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.

सुबह 10:31 बजे लगेगा ग्रहण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि साल सूर्यग्रहण रविवार सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर लगेगा जो दोपहर 2 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण को वलयाकार में देखा जाएगा, जबकि अन्य स्थानों पर आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा.

प्रत्येक जनमानस पर होगा असर
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने बताया यह सूर्यग्रहण बहुत ही प्रभावशाली है. इसका असर प्रत्येक जनमानस पर पड़ेगा. 12 लग्न, 12 राशियां और 27 नक्षत्रों पर भी इसका असर देखा जाएगा. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि रविवार सूर्य का दिन है और सूर्य पर ग्रहण लग रहा है, इसलिए यह बहुत ज्यादा ही प्रभावशाली होगा.

जानकारी देते ज्योतिषाचार्य.

1 महीने के अंदर तीसरा ग्रहण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 1 महीने के अंदर तीन बार ग्रहण लग रहा है. इससे देश में बड़ी-बड़ी घटनाएं होंगी. सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होंगी और वैचारिक मतभेद भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि 12 बजकर 18 मिनट पर ग्रहण का मध्य काल होगा जो बहुत ज्यादा प्रभावशाली होगा. वहीं दोपहर 2 बजकर 04 मिनट पर इसका समापन होगा. इसके बाद स्नान, ध्यान और दान किया जाएगा.


राशियों पर होने वाले असर और उपाय

मेष- बहुत फलदायी समय. भगवान विष्णु की पूजा करें.

वृष- समय अनुकूल नहीं. भगवान गणेश की पूजा करें.

मिथुन- मानसिक परेशानी. सूर्य भगवान की उपासना करें.

कर्क- आर्थिक बाधा का समय. भगवान शिव पर दही चढ़ाएं.

सिंह- लाभकारी समय. सूर्य और गायत्री मां की पूजा करें.

कन्या- अनुकूल समय. मां जगदम्बा की आराधना करें.

तुला- मानसिक अशांति. भगवान गणेश की पूजा करें.

वृश्चिक- कष्टकारी समय. हनुमानजी को लाल फूल चढ़ाएं.

धनु- दिक्कत भरा समय. भगवान विष्णु को केला चढ़ाएं.

मकर- बहुत अच्छा समय. शनिदेव को काले चने चढ़ाएं.

कुंभ- समय अनुकूल नहीं. बजरंगबाण का पाठ करें.

मीन- प्रगतिशील समय. मां लक्ष्मी की आराधना करें.

ग्रहण के बाद के उपाय
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने कहा ग्रहण खत्म होने के बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें. स्नान, ध्यान और दान करना है. फलों का दान करना सबसे उत्तम रहेगा. रविवार को सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर सूर्य चंद्रमा की छाया के संपर्क में आना शुरू हो जाएगा. इस ग्रहण की अधिकतम अवस्था राजधानी लखनऊ में 12 बजकर 11 मिनट और 15 सेकेंड से शुरू होकर 12 बजकर 12 मिनट और 2 सेकेंड तक रहेगी.

ये भी पढ़ें:885 वर्षों बाद लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए क्या कहते हैं अयोध्या के संत और धर्माचार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details