उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दर्दनाक हादसा : चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग यात्री के कटे दोनों पैर, KGMU में भर्ती

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST

राजधानी लखनऊ में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक पैर से दिव्यांग यात्री (Charbagh railway station) सोमवार को चलती ट्रेन से गिर गया. इस दौरान मौके पर ही उसके दोनों पैर कट गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

दर्दनाक हादसा

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया. पहले से ही दिव्यांग यात्री के इस हादसे में दोनों पैर ही कट गए. दिव्यांग यात्री आलमबाग निवासी है. घायल यात्री को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.


ट्रेन से नीचे गिर गया यात्री :चारबाग जीआरपी की टीम के मुताबिक, बुधवार को सुबह करीब 11 बजे 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल चारबाग पहुंची थी. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से कुछ आगे के लिए ही बढ़ी थी कि एक यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया. सहयात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. देखते ही देखते वहां पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी कर्मी भी मौके पर पहुंच गये. यात्री की पहचान आलमबाग निवासी बलप्रीत (35) के रूप में हुई है. वह पैर से हल्का दिव्यांग था. ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गये हैं. आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाकर को घायल यात्री को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना के उसके परिवारीजनों को भी दी गई.




आईआरसीटीसी ने लांच किया खास पैकेज :आईआरसीटीसी ने 12 से 18 जनवरी तक लखनऊ से शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी भ्रमण के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. यात्रा में चेरापूंजी मे मांस्मई गुफा, सेवन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वाटर फाल्स व एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नांग का लिविंग रूट ब्रिज भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, काजीरंगा में काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी में कामाख्या देवी का दर्शन कराया जाएगा.

इतना आएगा खर्च : आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 39,900 रुपये, दो लोगों के एक साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 43,000 रुपये और अकेले रुकने पर 61,100 रुपये का खर्च आएगा.'

यह भी पढ़ें : Watch Video : प्लेटफॉर्म पर पत्नी से उलझा तो पति ने मारा मुक्का, ट्रैक पर गिरा व्यक्ति ट्रेन से कटा

यह भी पढ़ें : मथुरा: ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details