उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में रह रहे 750 अवैध रोहिंग्या, गिरोह के पाक से जुड़े हैं तारः ATS IG जीके गोस्वामी

By

Published : Dec 30, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:07 PM IST

जीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) और आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर 2021 में यूपी एटीएस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी. इस दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी भी अवैध रूप से 750 रोहिंग्या रह रहे हैं.

डीजीपी मुकुल गोयल की प्रेस कांफ्रेंस.
डीजीपी मुकुल गोयल की प्रेस कांफ्रेंस.

लखनऊ: डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) और आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में 2021 की यूपी एटीएस (UP ATS) की उपलब्धियां गिनाईं. डीजीपी ने बताया कि पिछले एक साल में यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन, अवैध धर्मान्तरण और रोहिंग्यो की तस्करी करने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ किया. यही नही आर्थिक घोटाला करने वाले चाइनीज गैंग पर भी यूपी एटीएस ने शिकंजा कसा है.


डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि यूपी एटीएस ने रोहिंग्यो और बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत लेकर हिन्दू नाम से विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 16 रोहिंग्या, 19 बांग्लादेशी और 7 भारतीय शामिल हैं. इस गिरोह के सदस्य भारत में एंट्री कराने से लेकर विदेश भेजने और भारत में ही काम दिलाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये वसूलते थे.

इसे भी पढ़ें-राजनीतिक दल समय पर चाहते हैं चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

वहीं, आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि जिस गिरोह को एटीएस ने पकड़ा है उसने हाल ही में 55 लोगों का एक जत्था विदेश भेजा है. इस गिरोह द्वारा लाये गए 750 लोग अभी भी यूपी में हिन्दू नाम और फर्जी वोटर आईडी कार्ड के साथ रह रहे हैं. इनके खातों से डेढ़ करोड़ रुपयों के लेनदेन सामने आया है. आईजी एटीएस ने बताया कि इस गिरोह का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सम्बन्ध हो सकता है और जिसकी गहन जांच कराई जा रही है. इन रोहिंग्यो के पास भारतीय वोटर आईडी कार्ड हैं, ये इस बार के विधान सभा चुनाव में भी हिस्सा ले सकते हैं.

अवैध धर्मान्तरण करने वाले गिरोह पर एटीएस ने कसा शिकंजा
डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि यूपी एटीएस ने साल 2021 में मूक बधिर छात्रों और गरीब लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर अवैध धर्मान्तरण करने वाले सिंडिकेट का खुलासा किया. एटीएस ने इस गिरोह के सरगना सदस्य उमर गौतम समेत अलग अलग राज्यों से 17 लोगों को गिरफ्तार किया. डीजीपी के मुताबिक, इस गिरोह ने अवैध धर्मान्तरण को अंजाम देने के लिए विदेशों से हवाला के माध्यम से 100 करोड़ रुपये भारत में मंगवाए थे.

IS आतंकी मॉड्यूल को 2021 में एटीएस ने किया खत्म
डीजीपी ने बताया कि साल 2021 में ही एटीएस ने उत्तर प्रदेश में विस्फोट करने की साजिश करने वाले 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया. वहीं अलकायदा आतंकी संगठन द्वारा चला रहे ऑनलाइन मॉड्यूल संगठन का पर्दाफाश करते हुए एटीएस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

चाइनीज गैंग का किया पर्दाफाश
डीजीपी ने एटीएस की एक साल की उपलब्धि बताते हुए बताया कि इस साल एक ऐसे चाइनीज़ गैंग का खुलासा किया था, जो प्री एक्टिवेटेड सिम के माध्यम ऑनलाइन खाता खोल कर अवैध रूप से अरबों रुपयों का लेन देन करते थे. एटीएस ने 4 चाइनीज़ आरोपियों के साथ 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी ने बताया इसी साल एटीएस एवं स्पॉट कमांडो के विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 12 जिलों में भूमि आवंटन कराई. जिसमें देवबंद, इंडो नेपाल बॉर्डर पर 4 जिले समेत 12 जिले शामिल है. डीजीपी मुकुल गोयल ने बताया कि इस वर्ष एटीएस द्वारा 12 मुकदमें दर्ज किए गए, जिसमें 118 गिरफ्तारी हुई और 11 ऐसे ऑपरेशन थे जिसमें 29 लोग गिरफ्तार किए गए.

वहीं, नए साल के जश्न को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को व्यपाक सुरक्षा के इंतजार करने के सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही नशे में गाड़ी चलाने और स्टंट बाजों पर भी सख्ती करने को कहा है. मुकुल गोयल ने होटल, क्लब, और अन्य सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ गश्त करने और सघन जांच करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कोविड गाइडलाईन को कड़ाई से पालन करवाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा है. साथ ही नशे में गाड़ी चलाने वालों और सड़कों पर स्टंट करने वाले नौजवानों पर सख्ती करने को कहा है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details