उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

होली में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीजीपी ने रद्द किए अवकाश

By

Published : Mar 15, 2022, 10:16 AM IST

लखनऊ में आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. 18 मार्च को होली के साथ ही शब-ए-बारात भी है. इसके लिए डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आदेश जारी कर दिए है.

etv bharat
डीजीपी ने रद्द किए अवकाश

लखनऊ: आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. होली के साथ शब-ए-बारात के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में डीजीपी मुकुल गोयल ने 16 से 20 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. उन्होंने इस संबंध में सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है.

यूपी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने को लेकर है. वहीं, 18 मार्च को होली के साथ ही शब-ए-बारात भी है. ऐसे में डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिसकर्मियों के अवकाश रद कर दिए है. उन्होंने एसपी, पुलिस आयुक्तों, रेलवे पुलिस व पीएसी को निर्देश जारी किए हैं. 16 से 20 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

यह भी पढ़ें: Murder in Punjab: कबड्डी मैच में तड़तड़ाई गोलियां, इंटरनेशनल खिलाड़ी की सरेआम हत्या



त्योहारों के बाद विधानसभा चुनाव में सात चरणों में ड्यूटी करने वाले पुलिकर्मियों को दो दिन की छुट्टी मिलेगी. तीन चरणों में चरणों में ड्यूटी करने वालों को एक दिन अवकाश मिलेगा. सभी जिलों में यह अवकाश अलग-अलग समय पर दिए जाएंगे.


डीजीपी मुकुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छोटी सी घटना को गंभीरता से लिया जाए. मामले में पुलिस एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें. साथ ही शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाए. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत एक्शन लिया जाए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details