उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Transport Department : आज से कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी देवीपाटन व बाराबंकी डिपो की बसें, यहां से होगा संचालन

By

Published : Feb 17, 2023, 9:51 AM IST

जाम की समस्या से राहत के लिए परिवहन निगम (UP Transport Department) ने नई व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत कैसरबाग बस अड्डे से बसों की संख्या कम की जाएगी. कई बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कैसरबाग क्षेत्र से जाम की समस्या खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है. अब देवीपाटन डिपो की जो बसें बहराइच और बलरामपुर के लिए कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती थीं, उनका संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से नहीं होगा. इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ कैसरबाग बस स्टेशन से जाती थीं, वे भी अब कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी. इन सभी बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से किया जाएगा. बसों की कमी की भरपाई की भी तैयारी की गई है.

वर्तमान में कैसरबाग बस स्टेशन से देवीपाटन डिपो की तकरीबन 30 बसें संचालित होती हैं. यह बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ जाती हैं. अब इन बसों का संचालन सुबह नौ बजे से पहले तो कैसरबाग बस स्टेशन से हो सकेगा, लेकिन इसके बाद यह बसें कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित नहीं होंगी, बल्कि अवध बस स्टेशन से ही इन बसों का संचालन किया जाएगा. इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ रवाना होती थीं, वह भी अब नौ बजे से पहले कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना हो जाएंगी और फिर इनका संचालन अवध बस स्टेशन से होगा. इन बसों की भी संख्या करीब दर्जन भर है.

कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार का कहना है कि 'बाराबंकी डिपो से बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती हैं. ज्यादातर सुबह नौ बजे से पहले ही रूट के लिए रवाना हो जाती हैं. इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया बसों की कमी को पूरा करने के लिए अवध डिपो से जनरथ बस संचालित की जाएंगी. अगर ज्यादा कमी पड़ेगी तो फिर उपनगरीय डिपो की बसों का संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से कराया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए. उनका कहना है कि करीब दो दर्जन बसें अवध और उपनगरीय डिपो से लेकर संचालित कराई जाएंगी. आज सुबह से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Lucknow Airport पर फर्जी टिकट से यात्रा करने की कोशिश, इमीग्रेशन अधिकारियों ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details