उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार, पूर्व व वर्तमान डिप्टी सीएम ने जाना हाल-चाल

By

Published : Apr 26, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 6:01 PM IST

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की हालत में अब सुधार है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.

महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार
महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार

लखनऊ:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की हालत में अब सुधार है. मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें देखने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे. पूर्व डिप्टी सीएम के बाद मौजूदा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर महंत नृत्य गोपालदास का हाल-चाल जाना.

मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास (84) को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन है. इसकी वजह से एक्यूट किडनी फेलियर और सामान्य कमजोरी के साथ अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. महंत नृत्य गोपालदास की ब्लड, यूरिन और रेडियोलॉजी की जांच की गई है. अभी उनको क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अभी हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें:योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

बता दें कि 2 वर्ष पूर्व कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वह लगातार डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. मणिरामदास जी की छावनी मंदिर स्थित उनके आवास में एक आइसीयू बनाया गया था. इससे पहले 3 अक्‍टूबर 2021 को महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब हो गई थी. तब उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका चेकअप करने मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर अयोध्या पहुंचे थे. तब स्थिति गंभीर होने के चलते महंत को आईसीयू में रखा गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 26, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details