लखनऊ : डेंगू और वायरल बुखार के मरीज बढ़ते ही इम्युनिटी बढ़ाने वाले (Dengue Patients) फलों की मांग तेज हो गई है. बुखार के उपचार में प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए लोग कीवी खाना पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से कीवी के दाम दोगुने हो गए हैं. वहीं, नारियल पानी और पपीता की कीमतों ने भी छलांग लगाई है. 20 वाली कीवी 40 और 50 वाला नारियल 80 रुपये में बिक रहा है. इस समय बुखार के मरीज बढ़ने के कारण कीवी और नारियल पानी की मांग बढ़ गई है. बाजारों में भी यह फल पहले की अपेक्षा खूब दिख रहे हैं.
फल विक्रेता श्याम नारायण ने बताया कि 'कीवी के दाम दोगुने बढ़ गए हैं. करीब 10 दिन पहले तक कीवी के दाम 20 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति पीस तक थे, जो इस समय 40 से 70 रुपये प्रति पीस हो गए हैं. पपीता के दाम भी डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं.' पुरनिया के पास नारियल का ठेला लगाने वाले आशीष पांडेय ने बताया कि 'दो सप्ताह (Dengue Patients) पहले तक वह एक बोरा नारियल बेचते थे, लेकिन इस समय मांग बढ़ने से दो बोरा से अधिक नारियल बिक रहे हैं. 50 रुपये में बिकने वाला नारियल अब 80 में बिक रहा है.' कल्याणपुर स्थिति पतंजलि स्टोर के संचालक चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि 'इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स की मांग 20 फीसदी तक बढ़ी है, जिसमें गिलोय और पपीता जूस मुख्य है.'
कहां कितने बेड आरक्षित | |
अस्पताल | बेड |
सिविल | 24 |
बलरामपुर | 12 |
लोकबंधु | 10 |
राम सागर मिश्र | 10 |
रानी लक्ष्मीबाई | 10 |