उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

65 करोड़ रुपये लोन के नाम पर हेराफेरी करने वाला शातिर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Aug 2, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:28 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लोगों से लाखों की ठगी करने के मामले में आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार किया है. यूपी के मथुरा के होली चौक का रहने वाला है. पुलिस ने मथुरा में छापेमारी कर उसके घर के कुछ ही दूरी से उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

लखनऊ/नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे कुख्यात ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में की गई है. आरोपी यूपी के मथुरा के होली चौक का रहने वाला है. आरोपी के द्वारा कई लोगों से साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी अलग-अलग नाम से किराए पर रहता था. लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था.

ठगी का आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने महरौली थाना पुलिस को बताया कि आरोपी ने वैल्यू में करंट नेशनल प्राइवेट लिमिटेड ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के गंगा कार्यालय में शिकायतकर्ता को लोन की आवश्यकता थी. उसने एक पेपर में विज्ञापन देखा और अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए 65 करोड़ की लोन के लिए अप्लाई किया. आरोपी ने खुद को मैसेज के रूप में निर्देशित किया और 10 साल के लिए 10 % प्रतिवर्ष ब्याज पर 65 करोड़ की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया.

जिसके बाद आरोपी मुंबई से दिल्ली आया. सारा खर्चा शिकायतकर्ता ने किया. दस्तावेजों की पैकिंग और पंजीकरण शुल्क के लिए 18 लाख आरोपी की कंपनी के खाते में शिकायतकर्ता ने डाल दिए. लेकिन रुपए लेने के बाद आरोपी ने प्रवाल फोन बंद कर दिया और उसके द्वारा दिया गया पता भी फर्जी पाया गया. आरोपी ने संजय अग्रवाल, राकेश शर्मा, विकास कुमार, गुड्डू, रमन, अविनाश अलग-अलग लोगों के साथ इसी प्रकार की ठगी की थी. शुरुआत में मामला मेहरौली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला. बाद में मामला मैदान गढ़ी थाने की पुलिस को सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की इस योजना के नाम पर युवाओं से 44 लाख की ठगी

एसीपी रणवीर सिंह ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें एसआई उमेश यादव हेड कांस्टेबल सुनील पंकज कमल प्रकाश कॉन्स्टेबल नरेंद्र भीम सोमबीर को शामिल किया गया. टीम ने शुरू में आरोपी के कई ठिकानों की तलाशी ली. लेकिन आरोपी वर्ष 2014 से ही अपने ठिकाने से फरार था. आरोपी का मोबाइल नंबर भी लंबे समय से बंद था.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा निर्मित एक फिल्म साक्षी हाल ही में रिलीज हुई है. आरोपी ने पहले फिल्मों का निर्माण किया था. पुलिस ने मध्य प्रदेश में छापेमारी की लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला. लेकिन इसका एक मोबाइल नंबर मिला जो चालू था. उसके तकनीकी विवरण के विश्लेषण पर टीम ने यूपी के मथुरा में छापेमारी कर उसके घर के कुछ ही दूरी से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उसके असली नाम अजय यादव सामने आया. जांच में पता चला कि आरोपी यूपी के मथुरा के होली चौक का रहने वाला है. इससे पहले भी आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details