उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की बेटी गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2022, 6:24 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 12:17 PM IST

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (former minister gayatri prajapati) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ वकील दिनेश चंद्र तिवारी(Advocate Dinesh Chandra Tiwari) ने वर्ष 2022 में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी.

etv bharat
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति

लखनऊः पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (former minister gayatri prajapati) पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला व उसकी बेटी के खिलाफ गाजीपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले के तहत गाजीपुर पुलिस(Ghazipur Police) ने रविवार को आरोपी की बेटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई आरोपी के खिलाफ वकील दिनेश चंद्र तिवारी(Advocate Dinesh Chandra Tiwari) ने वर्ष 2022 में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के बाद पिछले लंबे समय से आरोपी वांछित चल रही थी, जिसे गाजीपुर पुलिस ने राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित घर से गिरफ्तार किया है.

वर्ष 2000 में वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी (Advocate Dinesh Chandra Tiwari) ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला व उसकी बेटी के खिलाफ पैसे लेकर गायत्री प्रजापति के साथ समझौता करने की बात कहते हुए कूट दस्तावेज तैयार करने व वकील के साथ मारपीट व धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते फिर चार्जशीट दाखिल की, जिसके बाद आरोपी वांछित चल रही थी. जिन्हें लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है.

वकील ने आरोप लगाए थे कि गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला ने धन के लालच में गायत्री प्रजापति पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को वापस लेने की तैयारी कर रही है. आरोप वापस लेने के लिए महिला द्वारा राजधानी लखनऊ में घर व धन मंत्री द्वारा लिया गया है. वकील का आरोप था कि महिला पैसे के लालच में मुकदमा वापस लेना चाह रही थी. जिसका वकील ने विरोध किया, जिसके चलते वकील के साथ मारपीट व अभद्रता की गई. प्रवक्ता ने आरोप लगाए थे कि कोर्ट को गुमराह करने के लिए पीड़िता की ओर से कूट रचित दस्तावेज भी बनाए गए.

पढ़ेंः गायत्री पर दुराचार का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत खारिज, मुकदमे में सुलह के लिए जमीन हड़पने का है आरोप

Last Updated : Dec 12, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details