उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आतंकी गतिविधियों की विवेचना के लिए NIA को मिला समय, कोर्ट ने 90 दिन की और दी मोहलत

By

Published : May 6, 2022, 9:41 PM IST

एनआईए की विशेष जज शिवानी जायसवाल ने आतंकी गतिविधियों के एक मामले में विवेचना के लिए 90 दिन का और समय एनआईए को दिया है. कोर्ट ने ये आदेश एनआईए की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.

etv bharat
कोर्ट ने 90 दिन की और दी मोहलत

लखनऊः एनआईए की विशेष जज शिवानी जायसवाल (NIA Special Judge Shivani Jaiswal) ने आतंकी गतिविधियों के एक मामले में विवेचना के लिए 90 दिन का और समय एनआईए को दिया है. कोर्ट ने ये आदेश एनआईए की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. एनआईए ने अलकायदा माड्यूल (अंसार गजवाजतुल हिन्द) के सदस्य अभियुक्त तौहीद अहमद शाह के मामले में विवेचना के लिए और समय की मांग की थी.

7 फरवरी 2022 को अभियुक्त को जम्मू-कश्मीर के बड़गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. एनआईए के विशेष लोक अभियोजक एमके सिंह ने इस अर्जी पर बहस की. उनका कहना था कि अभियुक्त तौहीद के पास से कई मोबाइल फोन बरामद हुए थे. जिसमें प्रतिबंधित हथियारों के साथ कुछ व्यक्तियों के फोटो भी मिले हैं. इनकी पहचान करानी है. इस आधार पर मांग की गई कि मामले में विवेचना के लिए 90 दिन का और समय प्रदान किया जाये.

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर की मांग वाली याचिका को किया खारिज, कहा- ये मौलिक अधिकार नहीं

दरअसल, 11 जुलाई 2021 को इस मामले की एफआईआर एटीएस के निरीक्षख सुशील कुमार सिंह ने थाना एटीएस में दर्ज करायी थी. एटीएस ने उसी दिन अभियुक्त मिनहाज और मुसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. इनके पास से बारूदमय प्रेशर कुकर बम, स्वनिर्मित डेटोनेटर, 32 बोर का एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, पोटैशियम परमैगनेट और मोबाइल बरामद हुए थे. 15 जुलाई को अभियुक्त शकील, मोहम्मद मुईद और मुस्तकीम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इसके बाद मामले की विवेचना एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए इन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. ये सभी 15 अगस्त, 2021 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details