उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Child Vaccination: 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है प्रक्रिया

By

Published : Mar 15, 2022, 8:24 PM IST

यूपी में बुधवार से देशभर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए शासन-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं.

etv bharat
कोरोना वैक्सीनेशन

लखनऊ.कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में आगामी 16 मार्च से देशभर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए मौके पर ही पंजीकरण हो सकेगा. बुधवार से ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा होगी. इसकी शुरूआत कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह नौ बजे करेंगे जबकि हर जिले में एक से दो स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे. इसके साथ ही अब 60 साल से अधिक हर बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवा सकता है.

प्रोटीन आधारित है वैक्सीन

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक प्रदेश में डेढ़ करोड़ के करीब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे हैं. इन्हें कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही थी. यह भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0 .5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का वितरण शुरू


29 करोड़ 50 लाख को लगी डोज

जानकारी के मुताबिक यूपी में कुल 29 करोड़ 50 लाख 60 हजार 184 को डोज लगई जा चुकी हैं. इसमें पहली डोज़ 16 करोड़ 54 लाख, दूसरी डोज़ 12 करोड़ 75 लाख और तीसरी डोज 23 लाख को लगी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details