उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कल खुलेगा पोर्टल, सोमवार से ये लोग भी लगवा पाएंगे वैक्सीन

By

Published : Jun 12, 2021, 12:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण पोर्टल रविवार को खुल जाएगा. सोमवार से रेहड़ी और रिक्शा चालक भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

corona vaccine registration portal  vaccine registration portal  corona vaccination portal  cowin  arogya setu app  lucknow news in hindi  lucknow latest news in hindi  uttar pradesh corona vaccination  उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट  उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन  कोरोना वैक्सीन पंजीकरण पोर्टल  कोरोना वैक्सीनेशन  उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन  कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन अभियान.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान का विस्तार होगा. रविवार को पंजीकरण पोर्टल खुल जाएगा. सोमवार से रेहड़ी, रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को डोज लगाने के लिए विशेष ड्राइव चलेगी.

प्रदेशमें 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जनपदों में होने लगा है.

मुख्यमंत्री ने तीन गुना वैक्सीनेशन के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन गुना वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है. जुलाई से हर रोज दस लाख डोज लगाई जाएंगी. इसके लिए कितने सेंटर बनेंगे, कितने स्टाफ की आवश्यकता है, वैक्सीन की उपलब्धता समेत सभी योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. रविवार को पोर्टल खुल जाएगा. इस पर लोग पंजीकरण की तारीख व केंद्र को बुक करा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:कोरोना को हराने की ललक, वैक्सीनेशन के प्रति युवाओं का रुझान अधिक

बढ़ रहे स्पेशल बूथ

सरकार वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसके लिए स्पेशल बूथ बनाए जा रहे हैं. बुजुर्ग, युवाओं के लिए अलग बूथ बनाया जा रहा है. अभिभावक स्पेशल बूथ की तर्ज पर महिला स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे. वहीं अब रेहड़ी वालों के लिए भी स्पेशल साइट व बूथ बनेंगे.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर ने बताया कारण

अब तक दो करोड़ से ज्यादा को लगी डोज

शुक्रवार को एक दिन में 4 लाख 28 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगी. अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख लोगों को डोज लग चुकी है. इसमें 40 लाख डोज 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगी. 1 करोड़ 80 लाख डोज 45 से 60 वर्ष के लोगों को लगी. माह के अंत तक 10 लाख रोज डोज लगने लगेगी. जुलाई से तीन माह में 10 करोड़ डोज लगेगी. सोमवार से रेहड़ी, रिक्शा वालों के लिए विशेष अभियान चलेगा. साथ ही वर्क प्लेस पर वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details