उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को समझाई माता-पिता की अहमियत, कही ये बड़ी बात

By

Published : Dec 23, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:15 PM IST

आप जो कुछ भी हैं वह सब आपके अभिभावकों के कारण हैं. असली अवार्ड आपके माता-पिता हैं, जिन्होंने आपको इस योग्य बनाया, हमेशा माता-पिता को गौरवान्वित कराते रहें. हर साल केजीएमयू अपग्रेड हो रहा है. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को केजीएमयू दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं.

म

केजीएमयू का दीक्षांत समारोह.

लखनऊ :आप जो कुछ भी हैं वह सब आपके अभिभावकों के कारण हैं. असली अवार्ड आपके माता-पिता हैं. जिन्होंने आपको इस योग्य बनाया. हमेशा माता-पिता को गौरवान्वित कराते रहें. हर साल केजीएमयू अपग्रेड हो रहा है. केजीएमयू ने न जाने कितने तकनीकी काम शुरू किए हैं. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को Chhatrapati Shahuji Maharaj Medical University (केजीएमयू) दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं.

राज्यपाल ने कहा कि लगातार केजीएमयू प्रगति पर है. केजीएमयू ने 80 से ज्यादा एमओयू साइन किए हैं. यहां रोजाना अलग अलग बीमारी से पीड़ित मरीज आते हैं. यूनिवर्सिटी ने बहुत मेहनत की है. ऑर्गन डोनेशन से केजीएमयू ने कई मरीजों को जीवनदान दिया है. डॉक्टर ने मरीजों को भी अंगदान के लिए प्रेरित किया. मेरी छोटी बहन का ब्रेन डेड हो गया था तो डॉक्टर से मैंने कहा कि शरीर के जो अंग काम के हैं. उन्हें मरीजों को डोनेट कर कर दिया जाए. इससे अन्य मरीजों को जिंदगी प्राप्त हुई. विजन डॉक्युमेंट किसी भी प्रशासन को तैयार करना चाहिए. इसमें लिखें कि आने वाले 10 साल में कहां पर होंगे, अस्पताल में क्या कुछ और व्यवस्थाएं होंगी. समाज को दिशा में साथ आगे आना चाहिए. वर्ष 2023 का पूरा मिलेट वर्ष मनाना है. जी20 में शिखर सम्मेलन (G20 summit) का अवसर हमें प्राप्त हुआ है. एक लाख से अधिक लोग भारत आए हैं. अनेक प्रर्दशनियां आयोजित होती हैं. आप सभी पर लाखों लोगों की जिम्मेदारी है कि उन्हें स्वस्थ और स्वच्छ कैसे किया जाए.

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री मनकेश्वर चरण सिंह (Medical Education, Medical and Health Family Welfare, Mother and Child Welfare Minister Mankeshwar Charan Singh) ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो इसके लिए काम काम चल रहा है. केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी (KGMU Vice Chancellor Lt Gen Bipin Puri) ने कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) के नेतृत्व में केजीएमयू ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. प्रदेश में पहली बार सात मरीजों में किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है. इस एक साल में बहुत सारे काम किए गए हैं. केजीएमयू रेडियो गूंज की शुरुआत हुई. दधीचि अंगदान, एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम जैसे अनेक काम हुए. इस दौरान उन्होंने परीक्षाओं में टॉप किए मेधावीओं को बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह हुए सम्मानित : गुंजन मेहता को 10, मान्वीस अहमद को चार मेडल, दीपक बंसल को चार, नेहा रानी को तीन, डॉ. अंशिका मिश्रा को दो, डॉ. नंदनी दीक्षित को दो, डॉ. अरविंद जयसवाल, डॉ. विजयवरमन वी, डॉ. पाटिल मनीश, डॉ. चंद्रवार, अदिति चंद्रा, डॉ. शाश्वत तिवारी, डॉ. मनीगंडक, डॉ. शशिराज, डॉ. देविशा अग्रवाल, डॉ. नबा कुमार, डॉ. करिश्मा यादव, डॉ. कुलदीप सिंह सिसोदिया, डॉ. मोहित मिश्रा, डॉ. अनिला वर्गिस, डॉ. आकृति भरद्वाज, डॉ. हिमांशी चौहान, डॉक्टर शुभम श्रीवास्तव, डॉ. गर्लिन वर्गीय, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. स्वाति अग्निहोत्री, डॉ. अंकिता मंडल, डॉ. रोहित द्विवेदी, मालविका सिंह, आशुतोष महाराणा, डॉ. प्रखर मिश्रा, डॉ. अल्मास फातिमा, जया अग्रवाल, अग्रवाल अभिलाषा किशनलाल, डॉ. ज्योत्सना विमल, डॉ. एसके दास को एक-एक मेडल मिला.

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details