उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामनवमी की यात्रा निकालने को लेकर अंबेडकर विश्वविद्यालय में भिड़े छात्र, भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Mar 30, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 2:10 PM IST

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में दोनों छात्र गुटों में जमकर विवाद हुआ. हालात इतने बिगड़ गए कि विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के पास पुलिस प्रशासन और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दलित छात्रों पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वायरल वीडियो

लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय बीबीएयू में गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा को लेकर विश्वविद्यालय यह दूसरे छात्र संगठन भड़क गए उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक की बात कहकर शोभा यात्रा का विरोध किया. जिसको लेकर एबीवीपी व दलित छात्रों संगठनों के बीच में विवाद शुरू हो गया और देखते देखते पूरा विश्वविद्यालय मारपीट का अखाड़ा बन गया.

दलित छात्रों का आरोप है कि एबीपी की शोभायात्रा में शामिल बाहरी छात्रों ने परिसर के छात्रों पर हमला कर दिया था. जब वह इसके विरोध में वीसी आवास का घेराव करने गए. तो वहां कोई अधिकारी नहीं आया. जब वह वीसी आवास का घेराव कर रहे थे. तो एबीपी के कार्यकर्ताओं को क्यों वीसी आवास आने दिया गया. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति की मिलीभगत से यह कार्यक्रम हुआ है. शोभा यात्रा के दौरान किसी सुरक्षा गार्ड ने मारपीट को शांत कराने की भी कोशिश नहीं की.



कुलपति आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ : रामनवमी की शोभा यात्रा का विरोध कर रहे एयूडीएसयू व बापसा छात्र संगठन के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति आवास का घेराव किया. इस दौरान एबीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति आवास के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया व रामनवमी की शोभा यात्रा का विरोध कर रहे छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की. विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि यात्रा के दौरान एयूडीएसयू और एसएफआई के छात्रों ने गाड़ी पर लगे भगवान राम के चित्र को उतार लिया. डीजे को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही यात्रा में व्यवधान पैदा कर छात्राओं से दुर्व्यहार किया है. यहां तक की यात्रा समाप्त होने के बाद जब कुछ छात्र अकेले जा रहे थे तो उन्हें भी पीटा गया.

जानकारी के अनुसार बीबीएयू परिसर में शाम करीब पांच बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और संगठन के समर्थक छात्रों ने भगवान राम की शोभा यात्रा निकली. यह यात्रा गेट नम्बर तीन शुरू हुई और परिसर में घूमती हुई गेस्ट हाउस के समीप शिव मंदिर पर समाप्त होनी थी, लेकिन इसके पहले ही अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्र संगठन (एयूडीएसयू) और एसएफआई समर्थित छात्रों ने इसका विरोध किया. इसको लेकर केन्द्रीय पुस्तकालय के निकट दोनों पक्षों में जमकर झड़प और हाथापाई हुई. किसी तरह विवि के सुरक्षा गार्डों ने स्थिति संभाली. सूचना मिलने पर प्राक्टर प्रो. बीबी मलिक मौके पर पहुंच कर पुलिस बल बुला लिया.


विवि ने नहीं रोका तो करेंगे आंदोलन : एयूडीएसयू और एसएफआई के छात्रों का कहना है कि एबीवीपी परिसर का माहौल खराब कर रही है. नवमी यात्रा में बाहरी छात्र थे. हमारा बाहरी छात्रों को लेकर विरोध है. उन्होंने इसको लेकर प्राक्टर प्रो. बीबी मलिक को ज्ञापन भी दिया है. छात्रों का कहना है कि परिसर में धार्मिक कार्यक्रम की मनाही है. विवि प्रशासन ने आदेश जारी किया था. फिर भी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं और कट्टरपंथी नारे लगाए जाते हैं. विवि ऐसे छात्रों को कभी नोटिस नहीं जारी की है. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर विवि ने ऐसे कार्यक्रम नहीं रोके तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं विवि प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. अराजकता फैलाने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : राजभर ने मायावती को विपक्ष का PM प्रत्याशी घोषित करने को कहा तो सुभासपा कार्यालय पहुंचे योगी के मंत्री

Last Updated : Mar 31, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details