उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरकार के 9 साल पूरे होने पर राज्यसभा सांसद ने पूछे 9 सवाल, कही यह बात

By

Published : May 30, 2023, 11:13 PM IST

राजधानी में मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल उठाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

लखनऊ : 'पिछले 9 वर्ष के शासनकाल में भाजपा सरकार ने देश को कई दशक पीछे कर दिया है. नौ साल पहले भाजपा जनता से जो बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, आज उन वादों पर कोई बात नहीं करता है. प्रधानमंत्री भूल गए हैं कि उनका पहला दायित्व देश के करोड़ों लोगों के प्रति है, लेकिन उन्हें हर समय सत्ता ही दिखाई देती है. ऐसा लगता है कि देशवासियों के दुखों से उनका कोई लेना देना नहीं है. सरकार संसद में बहस कराने के बजाय चर्चा से भागती है. राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना और परंपराओं व व्यवस्थाओं की अनदेखी लगातार की जा रही है.' ये बातें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 'जब चार सौ का सिलेंडर था तब हाय तौबा मचती थी, अब 1200 के सिलेंडर से आम आदमी त्रस्त है. पिछले नौ साल में किसान के खर्चे दोगुने हो गए और उनकी आमदनी नहीं बढ़ी है. कृषि उपकरणों पर 12 फीसद तक जीएसटी लगा दी गई, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार चुप्पी साधे है. उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसानों से किए गए समझौते को लागू करने की बात कही थी, लेकिन वह आज तक लागू नहीं किया. उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, क्या आज किसानों की आय दोगनी हो गई है? उन्होंने आरोप लगाया कि आज भाजपा सरकार के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है. अमीर और अमीर, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. अडानी समूह में एलआईसी व एसबीआई का करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया, सरकार इस पर चुप है. वहीं राष्ट्र सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर चीन की गतिविधियां रोकने में सरकार विफल है. आज हालात यह हो गए हैं कि केंद्र सरकार से कोई भी सवाल पूछो वह उस पर चुप्पी साध लेती है या उसे ध्यान भटकाने की कोशिश में लग जाती है. सरकार मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में लगातार कटौती करती जा रही है.'


बीजेपी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस के 9 सवाल?

1- देश में आर्थिक संकट क्यों है? देश में महंगाई इतनी क्यों? बेरोजगारी क्यों है?
2- कृषि क्षेत्र में विकास क्यों नहीं, किसान की आय दोगनी क्यों नहीं हुई? किसानों की समस्याएं खत्म क्यों नहीं, न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं?
3- देश में भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?
4- चीन की वजह से देश में होनी वाली समस्याओं पर लगाम क्यों नहीं?
5- देश में तनाव की स्थिति क्यों?
6- देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं, देश में महिलाओं को सम्मान क्यों नहीं, सामाजिक न्याय क्यों नहीं?
7- देश में लोकतंत्र की हत्या क्यों की जा रही, विपक्ष को दरकिनार क्यों किया जा रहा, लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को खत्म क्यों किया जा रहा?
8- जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर क्यों किया जा रहा, मनरेगा योजना को कमजोर क्यों किया जा रहा है?
9- कोविड दौर में 40 लाख लोगों की मौत के बाद उन्हें मुआवजा क्यों नही दिया गया?

यह भी पढ़ें : गेम के नेक्स्ट लेवल को अनलॉक करने के लिए पैसे और ज्वेलरी लेकर घर से भागा किशोर, बेंगलुरु से बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details