बिजनौर: जिल में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष व हिस्ट्रीशीटर शेरबाज पठान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता उर्फ रॉकी के समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर जबरन मारपीट की थी. शेरबाज व उसके समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों को चारों तरफ से घेरकर मारपीट कर पथराव भी किया था.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान गिरफ्तार मारपीट और पथराव में भाजपा प्रत्याशी सहित कई समर्थक बुरी तरह जख्मी हुए थे. पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को लखनऊ के कांग्रेस पार्टी दफ्तर के बाहर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर बिजनौर कोर्ट में शेरबाज पठान को पेश किया. पुलिस ने पीड़ित भाजपा प्रत्याशी की तहरीर के मुताबिक अन्य नामजद व अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
काग्रेंस जिलाध्याक्ष गिरफ्तार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने अपनी पत्नी जीनत परवीन को चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में उतारा था. 4 मई को प्रथम चरण के मतदान के दौरान शेरबाज पठान व उसके समर्थक भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता उर्फ रॉकी से भिड़ गए. देखते ही देखते शेरबाज पठान के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी सहित कई समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और पथराव किया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता रॉकी की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक लखनऊ कांग्रेस पार्टी दफ्तर के बाहर चौराहे से कांग्रेस का जिलाध्यक्ष व मुख्य आरोपी शेरबाज पठान को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शेरबाज के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं. क्योंकि शेरबाज़ के खिलाफ बिजनौर प्रयागराज उत्तराखंड के कई थानों में 40 मुकदमे दर्ज हैं और शेरबाज पठान सक्रिय हिस्ट्रीशीटर भी है.
यह भी पढ़ें: UP के पहले फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट पांच कोर्सेज के लिए शुरू हुए एडमिशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि