उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर के दौरे पर CM योगी, विकास और बाढ़ बचाव योजनाओं की करेंगे समीक्षा

By

Published : Jun 19, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 9:14 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ आज रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. जहां सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री, गोरखपुर में बाढ़ बचाव और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके पहले सीएम योगी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का प्रचार करेंगे.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. दोपहर बाद सीएम योगी के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में दो स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद मुख्यमंत्री जब गोरखपुर पहुंचेंगे तो सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में गोरखपुर में बाढ़ बचाव और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कार्यक्रम है उसमें वह आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. इसमें 11 बजे, अकबेलपुर मुमरखापुर निकट पी.जी.आई. चक्रपानपुर में जनसभा होगी. इसी प्रकार 12 बजे, बघैला खेल का मैदान बिलरियागंज बाजार के पास जनसभा. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे. जहां बैठक के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और 20 जून को जनता दर्शन के बाद लखनऊ चले जाएंगे.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने एनआईसी और तकनीक योजनाओं पर अच्छे काम को सराहा, दिए निर्देश

Last Updated :Jun 19, 2022, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details