उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

IPL 2023: लखनऊ में खेले जाने वाले पहले आईपीएल मैच के गवाह नहीं बनेंगे सीएम योगी

By

Published : Apr 1, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

लखनऊ में खेले जाने वाले पहले आईपीएल मैच (IPL 2023) में यूपी के सीएम योगी शिरकत नहीं करेंगे. बता दें कि लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच शनिवार की शाम लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला होगा.

IPL 2023
IPL 2023

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शनिवार की शाम खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं होंगे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान आ चुके हैं.

दरअसल, लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच शनिवार की शाम लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले यहां खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले, जिसमें वेस्टइंडीज और भारत का मुकाबला 2018 में हुआ था तब आए थे. इसके बाद वे सितंबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान आए थे. पिछले दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में मैच देखा था.

वहीं, जानकारी मिली थी कि योगी आदित्यनाथ आज शाम 7:00 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे. मुकाबला करीब 7:30 बजे से शुरू होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेडियम के विभिन्न इंतजामों के विषय में जानकारी भी लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल और अन्य अधिकारियों ने स्टेडियम की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा भी लिया था. लेकिन अब स्पष्ट कर दिया गया है कि सीएम योगी इंडियन प्रीमियर लीग के पहला मैच के गवाह नहीं बनेंगे.

यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद विनोद सोनकर बोले-अपराधियों पर कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में होता है दर्द

Last Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details