उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सत्य समाचार जनता तक पहुंचाना ही लोकतंत्र की वास्तविक सेवा: योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 18, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 1:37 PM IST

त्वरित,गुणवत्तापूर्ण और सत्य समाचार आम लोगों तक पहुंचाना भी लोकतंत्र की एक मात्र ऐसी सेवा है, जो कि वर्तमान पत्रकारिता को करनी होगी. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: त्वरित,गुणवत्तापूर्ण और सत्य समाचार आम लोगों तक पहुंचाना भी लोकतंत्र की एक मात्र ऐसी सेवा है, जो कि वर्तमान पत्रकारिता को करनी होगी. उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. दरअसल, हिंदुस्थान समाचार एजेंसी के अमृत पर्व में प्रवेश करने के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 वर्ष किसी व्यक्ति के जीवन का चतुर्थ काल माना जाता है. जबकि संस्थान की उपलब्धियों का जखीरा होता है. व्यक्ति हो, समाज हो या फिर संस्था हो 75 साल का समय बहुत अहम होता है और आश्रम व्यवस्था का भेद भी यही था.

उन्होंने कहा कि चौथे चरण में अपने आप में सम्पूर्ण समर्पण का भाव समाज के लिए होता है. हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी ने समाज की गुणवत्ता को भारतीयता में सहेजा है. हिन्दुस्थान समाचार सेवा का अमृत काल अब शुरू हुआ है. खैर, जब यह एजेंसी शुरू हुई थी, तब विजुअल मीडिया नहीं था. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समाचार सेवा शुरू की थी. लेकिन इमरजेंसी में लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया गया था. यह संस्था आज भारत की 15 भाषाओं में 900 से अधिक पत्र पत्रिकाओं में समाचार भेज रही है. योगी ने कहा कि अब हमको समाचार की नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें -वोट बैंक, विभाजनकारी राजनीति का सहारा ले रहे हैं हताश विपक्षी दल: नड्डा

आज लोगों का दृष्टिकोण बदला है. सभी तरह की मीडिया का अपना महत्व है. इसलिए अमृतकाल भारतीयता का काल बने. सीएम ने कहा कि दुनिया कोरोना के आगे पस्त हो गई थी. मगर भारत ने कोविड प्रबंधन में अपना लोहा मनवाया. आज जब शांति की बात आती है तो सबकी निगाह भारत की ओर होती है. भारत आज आगे बढ़ रहा है. लोगों को रुचि के अनुरूप गुणवत्ता के साथ सत्य समाचार देना ही लोकतंत्र की सेवा है. वहीं, संघ प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आज मीडिया जगत में बहुत सारे परिवर्तन हो रहे हैं. समय के साथ लोगों की रुचि और आवश्यकताओं में बदलाव आया है. आज न्यूज एजेंसी की प्रासंगिकता और सही समाचार क्या है एक सवाल के रूप में हमारे सामने हैं. साथ ही इस क्षेत्र में भी प्रतियोगिता है. इसलिए सत्यता और परिणाम जाने बिना भी ही समाचार प्रकाशित और प्रसारित कर दिए जाते हैं. ऐसे में इन पक्षों को भी देखना जरूरी है.

इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संघ सभा कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश जोशी भैया जी ने कहा कि हिन्दुस्थान समाचार के अमृत महोत्सव वर्ष का शुभारंभ हो रहा है. जिन्होंने कुछ व्रत या संकल्प लिया है, उनके लिए यह यात्रा कष्टकारी साधना है. एक समय आया जब हमको झुकना पड़ा, फिर उठे चलना शुरू किया और गतिमान हुए. बाबा साहब आप्टे से लेकर श्रीकांत जोशी तक ने इसको सशक्त बनाया है. उत्तर प्रदेश कई प्रश्नों का उत्तर देने वाला प्रदेश है. उत्तर प्रदेश का नेतृत्व एक शानदार उदाहरण पेश कर रहा है.

राजनीतिक क्षेत्र में कठोर कदम उठाने आसान नहीं होते हैं. लेकिन योगी जी ने ऐसा करके दिखाया है. एक समय था जब पत्रकार राष्ट्रीय भावना का प्रकटीकरण था. बड़े-बड़े नाम पत्रकारिता में हुए हैं. इन लोगों ने अपनी लेखनी से राष्ट्र को एक स्वर दिया, आवाज दी. वह व्यवसायिक नहीं थे. खुद समाचार पत्र छापने की मशीन चलाते थे. हिन्दुस्थान समाचार सेवा ने व्यवसायिक दृष्टिकोण को कभी केंद्र में नहीं रखा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 18, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details