उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए दो हजार रुपये देगी योगी सरकारः ACS

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जिनके पास आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड नहीं है, उन्हें मदद के तौर पर दो हजार रुपये दिए जाएं.

lucknow news
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

By

Published : May 30, 2020, 5:12 PM IST

लखनऊःअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसी निराश्रित व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने की दशा में यदि उसके पास आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है तो उसे तात्कालिक मदद के तौर पर दो हजार रुपये दिए जाएं. ऐसे निराश्रितों के समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र में कामगारों, श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित होती रहे. इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न राज्यों को जाने वाले श्रमिकों के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रदेश आने वाले श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाए. वहां मेडिकल स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए कामगारों को राशन किट उपलब्ध कराई जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस निराश्रित व्यक्ति के पास राशन न हो उसे खाद्यान्न के लिए एक हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. ऐसे लोगों के राशन कार्ड भी बनवाए जाएं. जिससे उन्हें नियमित तौर पर खाद्यान्न मिलता रहे. हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना के बाद टिड्डी दल का फसलों पर हमला, कृषि विशेषज्ञ ने दी बचाव की सलाह

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करते हुए, यह सुनिश्चित करें कि सभी कोविड अस्पताल सुचारू रूप से संचालित हों. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि एक जून से खाद्यान्न वितरण अभियान का अगला चरण प्रारंभ हो रहा है. सीएम ने इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने गो आश्रय स्थलों के लिए अब तक 3133 भूसा बैंक की स्थापना का संज्ञान लिया. भूसा बैंक की स्थापना कार्य को और तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. आकाशीय बिजली की घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग करने के लिए कहा गया है. सीएम योगी ने कहा कि खराब मौसम का पूर्वानुमान होने पर समय से अलर्ट जारी करने से जनहानि को रोका जा सकता है. उन्होंने टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक रसायनों के नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details