उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

CM YOGI ने दिए निर्देश, 'इको टूरिज्म स्पॉट के लिए हेलीकाप्टर सेवा, फोरलेन रोड कनेक्टिविटी हो विकसित'

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:12 AM IST

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वन्य जीव संरक्षित क्षेत्रों में (CM YOGI) पर्यावरण के मानकों का ध्यान रखते हुए एवं उपयोगिता के आधार पर सम्पर्क मार्गाें के निर्माण एवं चौड़ीकरण, मोबाइल टावर की स्थापना जैसे अवस्थापना कार्याें को तेजी से पूर्ण किया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जैव विविधता को संरक्षित करने तथा प्रदेश में ईको टूरिज्म की सम्भावनाओं को विस्तार देने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित दुधवा नेशनल पार्क, चुका टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी जैसे ईको स्पाॅट्स के लिए हेलीकाप्टर सेवा, फोरलेन रोड कनेक्टिविटी, गाइड, ठहरने एवं खाने-पीने जैसी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर विकसित की जाएं. वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों की सड़कों के किनारे साइनेज लगाये जाएं. इन साइनेज में हाॅर्न न बजाने, वाहन गति सीमा, फायर प्रोटेक्शन जैसे विभिन्न निर्देश उल्लेखित किये जाएं.'

CM YOGI ने दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में हमें अपने प्रयास सतत रूप से जारी रखने होंगे. यह सुखद है कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से अविरल और निर्मल हो रही गंगा जी में डाॅल्फिन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में प्रदेश की अन्य नदियों में भी डाॅल्फिन देखी जा सकती हैं. लोगों में डाॅल्फिन के संरक्षण व संवर्द्धन की जागरूकता हेतु डाॅल्फिन मित्र नियुक्त करें. प्रदेश के राज्य पशु ’बारहसिंघा’ और राज्य पक्षी ’सारस’ के संरक्षण के लिए चरणबद्ध ढंग से कार्याें को आगे बढ़ाया जाए. वन्यजीवों के संरक्षण एवं उनके संवर्द्धन के लिए नियोजित प्रयासों को और तेज किया जाए. नियोजित प्रयासों से ही प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.'

CM YOGI ने दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वन्य जीवों के रेस्क्यू में संवेदनशीलता के साथ मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए. राज्य में वेटलैंड संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं. प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण प्रदेश में अब तक 10 रामसर साइट घोषित किए गए हैं. वेटलैंड संरक्षण के लिये लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाए तथा यहां पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए. जनपद संतकबीरनगर की बखीरा झील ईको टूरिज्म की अपार सम्भावनाओं को समेटे हुए है. यहां के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करें. यह प्रयास स्थानीय स्तर पर रोजगार की नवीन सम्भावनाओं को भी जन्म देने वाला होगा.'

यह भी पढ़ें : लकी मैदान में दलित वोटरों को रिझाएंगे सीएम योगी, बस्ती के मेधावी होंगे सम्मानित

यह भी पढ़ें : सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था को बनाया बेहतर, 6 साल पहले यूपी में दंगे और अराजकता चरम पर थी : सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details