उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले-यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा, इस बार आएंगे चौंकाने वाले परिणाम...पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

By

Published : Dec 1, 2021, 8:00 PM IST

यूपी के आगामी चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और यूपी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा. इस बार प्रदेश के चुनावी परिणाम चौंकाने वाले होंगे. पेश है एक्सक्लूसिव इंटरव्यू....

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

रायपुरःयूपी केआगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव का वरिष्ठ पर्यवेक्षक (Senior Observer UP Elections 2022) बनाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ वह यूपी में चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत (ETV Bharat) के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण सिंहने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा. इस बार प्रदेश के चुनावी परिणाम चौंकाने वाले होंगे. पेश है इंटरव्यू के खास अंश.

जब सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि आलाकमान ने यूपी चुनाव को लेकर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है. यूपी में कांग्रेस 32 साल से सत्ता से दूर है? ऐसे में उनको क्या लग रहा है, इस पर वह बोले कि प्रियंका जी के नेतृत्व में लगातार यूपी के संगठन का काम चल रहा है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से खास बातचीत.

प्रदेश, जिला, ब्लॉक, न्याय पंचायत और बूथ लेवल तक की कमेटियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ट्रेनिंग चल रही है. कांग्रेस काफी मजबूती से उभरकर सामने आई है. इसी का नतीजा रहा है कि बनारस की रैली, गोरखपुर की रैली, मनेर-महोबा की रैली में जबरदस्त आकर्षण रहा. लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी हैं, उसी के अनुसार उन्हें कनेक्ट किया जा रहा है. लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की ओर हो रहा है. दिन-प्रतिदिन कांग्रेस का ग्राफ बढ़ ही रहा है.

इस पर ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि क्या उनको लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी? इस सवाल के जवाब में वह बोले, यह कहना चाहूंगा कि चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे.

पिछले चुनाव में सपा से गठबंधन इस बार ऐसा न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब लोगों ने तय किया कि सब छोटी पार्टियों से ही गठबंधन करें. सभी कर रहे हैं. भाजपा कर रही है, सपा कर रही है, हमलोग भी कर रहे हैं. सभी इंडिविजुअल लड़ेंगे. यूपी बहुत बड़ा राज्य है. बहुत सारे छोटे-छोटे संगठन भी हैं. उनसे सब गठबंधन करते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो

ईटीवी भारत की टीम ने उनसे पूछा कि यूपी में जो चुनावी वायदे कांंग्रेस ने किये हैं, उसको लेकर बीजेपी और विपक्षी दल कह रहे हैं कि ये सिर्फ वायदे हैं. छत्तीसगढ़ में आपने वायदा किया था कि 2500 रुपये के समर्थन मूल्य पर धान खरीद होगी, वहां इसपर अमल हो रहा है. क्या यह यूपी में कारगर होगा, क्या लगता है? इस पर वह बोले कि जब छत्तीसगढ़ में किया जा सकता है तो यूपी में क्यों नहीं किया जा सकता.

अभी छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत 2500 रुपये से ऊपर मिल रही है. गौठान हमने किया है. उत्तर प्रदेश में जानवर खुले में घूम रहे हैं, उस कारण लोग परेशान हैं. जानवरों से अपनी फसल नहीं बचा पा रहे हैं. इससे लगातार किसानों के बीच झगड़े हो रहे हैं. इस समस्या के निदान के लिए हमने छत्तीसगढ़ में गौठान कार्यक्रम शुरू करके रखा है, उस कार्यक्रम से इसका निदान मिलेगा. बहुत सारी योजनाएं हमने छत्तीसगढ़ में लागू की हैं, उसी तर्ज पर हम लोग उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे.

ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ मॉडल ही चलेगा, यूपी में और चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे? इसके जवाब में उन्होंने हां कहकर अपनी सहमति जता दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details