उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अटल ज्योति योजना के तहत काम दिलाने के नाम पर 80 लाख की ठगी, केस दर्ज

By

Published : Jul 27, 2021, 1:10 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी से अटल ज्योति योजना के तहत काम दिलाने का दावा करते हुए 80 लाख की ठगी की गई है. पीड़ित ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

80 लाख की ठगी
80 लाख की ठगी

लखनऊ: जैसे-जैसे पुलिस जालसाजी करने वालों के खिलाफ अलग-अलग पैंतरे अपनाकर धरपकड़ कर रही है. वैसे ही जालसाज और ठगी करने वाले अलग-अलग पैंतरे आजमा कर आए दिन किसी न किसी को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठगी का ऐसा ही एक मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां जालसाजों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम से संचालित अटल ज्योति योजना के तहत काम दिलाने का दावा करते हुए देवरिया के व्यापारी से 80 लाख रुपये की ठगी कर ली.

पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. व्यापारी सौरभ शुक्ला देवरिया के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिचित दीनबंधु दुबे के माध्यम से उनकी मुलाकात ओमेक्स निवासी संतोष मणि त्रिपाठी से हुई. संतोष ने उनसे अटल ज्योति योजना के माध्यम से ठेका दिलाने का दावा करते हुए पैसे लिए. संतोष ने उनसे कहा था कि उनकी फर्म अक्ष एसोसिएट को काम मिला है. वह पार्टनर चाहते हैं क्योंकि उनके पास रुपयों की कमी थी. संतोष ने एक वर्क आर्डर भी दिखाया था.

पीड़ित ने बताया कि इसी आधार पर बातचीत तय हो गई. इसके बाद उन्होंने 80 लाख रुपये भी फर्म में लगा दिया. संतोष ने देवरिया का काम दिलाने का दावा किया. संतोष ने एग्रीमेंट किया और उसके बाद वर्क आर्डर दिखाते हुए वर्क ऑर्डर की कॉपी भी दे दी. काफी समय बीत जाने के बाद भी काम जब नहीं मिला तो उसने विरोध किया तो वह टालमटोल करने लगा. पीड़ित ने बताया जांच के बाद पता चला कि वर्क आर्डर फर्जी है. जब उसने संतोष से रुपये मांगे तो उसे बदले में धमकी मिलने लगी. इसके बाद मामले की जानकारी डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन को दी गई. डीसीपी के माध्यम से ही संतोष समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है.

इसे भी पढ़ें-विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा, रिटायर्ड बैंक अफसर से ठगे 42 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details