उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर बोला हमला, मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के घेराव का ऐलान

By

Published : Jul 22, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:59 AM IST

आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार फेल हो चुकी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.

सरकार पर जमकर बरसे चंद्रशेखर आज़ाद
सरकार पर जमकर बरसे चंद्रशेखर आज़ाद

लखनऊ :2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर होती दिखाई दे रहीं हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में भीम आर्मी के मुखिया और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार फेल हो चुकी है, मुख्यमंत्री योगी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उनकी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आने वाले वक्त में प्रदेश की जनता को परिवर्तन देखने को मिलेगा. बीजेपी की दमनकारी नीतियों से देश और प्रदेश की जनता को जल्द आजादी मिलेगी.

लखनऊ: चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकार को घेरा

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं जिसके मद्देनजर उनकी आज़ाद समाज पार्टी यूपी में बहुजन साइकिल यात्रा से लोगों को एकजुट करने और जनता के विभिन्न मुद्दों पर जनता को जागरूक करने जा रही है.

आजाद ने कहा कि इस साइकिल यात्रा का मकसद भाजपा की दमनकारी नीतियों से देश और प्रदेश की जनता को रूबरू कराना है. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया लेकिन पिछड़ों को उसमें बेवकूफ बनाया गया.

यह भी पढ़ें :ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद : मायावती

आजाद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में भी वोट की लूट की गई. लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लखीमपुर में एक महिला का चीर हरण हुआ जो आज तक कभी देखने को नहीं मिला. इस सरकार में बहन-बेटियों का चीरहरण हो रहा है और मुख्यमंत्री बैठे देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस के रूप में गुंडे भेजे जाते हैं. यह सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है. मुख्यमंत्री दलित पिछड़ों के विरोधी हैं. 30 दिनों से आरक्षण घोटाले के आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों के साथ लखनऊ में अत्याचार हो रहा है, उन पर लाठियां बरसाई जा रहीं हैं. यह निंदनीय है. चेतावनी दी कि मानसून सत्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.

ऑक्सीजन की कमी से मौतों के मामले को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सीएम से आगे निकल गए हैं. ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को नकार रहे हैं. सरकार बराबर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है.

आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने दलितों दलितों के मुद्दे पर संघर्ष करने के लिए पहले भीम आर्मी बनाई. इसके बाद पिछले साल उन्होंने आजाद समाज पार्टी के नाम से राजनीतिक दल का गठन किया और विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने बुलंदशहर में अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी उतारा. हाल के सालों में वह यूपी में दलित नेता के तौर पर उभरे हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details