उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मायावती का अभियान शुरू, पांच दिन में करेंगे 10 जनसभाएं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 3:57 PM IST

MP Assembly Election 2023 : बसपा सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूरी ताकत के साथ उतर गई हैं. उन्होंने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने का शेड्यूल जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में अब चुनाव मैदान में उतर गई हैं. छह नवंबर से मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मायावती ने अपने दौरे की शुरुआत कर दी है. 14 नवंबर तक कम से कम दो-दो जनसभाएं मायावती पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में इस उम्मीद के साथ करेंगी कि वह उम्मीदवार बसपा की जीत की उम्मीद पूरे करेगा. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मायावती का कार्यक्रम जारी कर बताया गया है कि किस दिन पार्टी के किस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मैदान में उतरीं मायावतीःबहुजन समाज पार्टी इस बार मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां पर वोट प्रतिशत हासिल कर वह अपने राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को मजबूती से कायम रखना चाहती है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मायावती के दो प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए थे. इस बार पार्टी को और भी ज्यादा प्रत्याशियों के जीतने की पूरी उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में कब और कहां मायावती करेंगी चुनावी रैलीःप्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती ने छह नवंबर को मध्य प्रदेश के अशोकनगर व निवाड़ी जिले से अपनी रैलियों की शुरुआत की है. सात नवंबर को बसपा सुप्रीमो दमोह और सागर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. पहली चुनावी सभा दमोह जिले के पथरिया तहसील स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होगी जबकि दूसरी चुनावी सभा सागर जिले के बंडा स्थित मंडी ग्राउंड में आयोजित होगी.

मध्य प्रदेश में बसपा का किससे है गठबंधनःपार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 17 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. बसपा ये आम चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चुनाव लड़ने के लिए बीएसपी ने सीटें छोड़ रखी हैं. यानी बीएसपी का इस पार्टी से गठबंधन है.

बसपा मध्य प्रदेश में कितनी सीटों पर लड़ रही चुनावःमध्य प्रदेश में तकरीबन 173 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इस बार बसपा सुप्रीमो एमपी में काफी एक्टिव रहेंगी, जिसका असर भी चुनाव पर पड़ सकता है. पहले ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद मध्य प्रदेश में कमान संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः MP Assembly Election : इस बार एक "भतीजे" के विरोध में तो दूसरे के समर्थन में उतरेंगी "बुआ"

ABOUT THE AUTHOR

...view details