उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

क्रिसमस पर बसपा प्रमुख मायावती ने दी बधाई, धर्मांतरण पर साधा निशाना

By

Published : Dec 25, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Dec 25, 2022, 12:06 PM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए क्रिसमस पर सभी को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान धर्मांतरण पर भी निशाना साधा है.

मायावती
मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने क्रिसमस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. मायावती ने क्रिसमस की सभी प्रदेशवासियों खासकर ईसाई मजहब को मानने वाले भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति, खुश और खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना है. मायावती ने धर्मांतरण को लेकर अपने ट्वीट में चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय है.

जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत है. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी है. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम हानि ज्यादा है. बता दें कि देश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर मायावती ने अपनी चिंता जाहिर की है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार लेकिन कभी बनेंगे नहीं

Last Updated :Dec 25, 2022, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details