उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये सितारे करेंगे शिरकत

By

Published : Jan 7, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तमाम निवेशकों के साथ बाॅलीवुड के सितारे में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कई नामचीन निर्माता निर्देशक, लेखक भी शामिल होंगे. दरअसल यूपी को फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में अव्वल बनाने की कोशिश है. इसलिए बॉलीवुड के जरिए प्रदेश में बड़ा निवेश लाने की कोशिश योगी सरकार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, डिनो मारिया, परेश रावल, सोनू निगम, कैलाश खेर समेत कई बड़े कलाकार 10 फरवरी से लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा 50 के करीब निर्माता निर्देशक और बड़ी प्रोडेक्शन कंपनी के सीईओ इस समिट में भाग लेंगे. बॉलीवुड के जरिए उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश लाने की कोशिश उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. यहां फिल्म निर्माताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं और लाभ देकर उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में अव्वल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को खास अहमियत देकर बॉलीवुड से जोड़ा जा रहा है. भविष्य में नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) के जरिए उत्तर प्रदेश को मुंबई के समकक्ष खड़ा करने के प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से मुंबई में फिल्मकारों को यह स्पष्ट कहा जा चुका है कि हमारे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और लाभ देकर फिर निर्माण का स्वागत किया जाता है. आप सब यहां आमंत्रित हैं. इस दिशा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले फिल्म निर्माता और अभिनेत्री अभिनेता मील का पत्थर साबित हो सकते हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु (Uttar Pradesh Film Bandhu) के उपनिदेशक दिनेश कुमार सहगल ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर मुंबई में हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. जिसकी वजह से अनेक सितारों का जमावड़ा (A gathering of stars in Lucknow) फरवरी में लखनऊ में लगेगा. फिल्म प्रोडक्शन की बात करें, तो 10 बड़े प्रोडक्शन हाउस के पदाधिकारी इस समिट का हिस्सा बनेंगे. उनके अलावा 30 के करीब अभिनेता और अभिनेत्री. लगभग 25 फिल्म निर्माता और निर्देशक लेखक इस बैठक में भाग लेंगे. गौरतलब है कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. पूरी दुनिया से निवेशक इस इन्वेस्टर समिट का हिस्सा बन रहे हैं. जिसमें एक खास पंडाल फिल्म उद्योग के लिए भी होगा. देश के नामी-गिरामी सितारों को इस में आमंत्रित किया जा रहा है. जिसमें से अनेक का कन्फर्मेशन भी मिल चुका है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

ये प्रोडक्शन हाउस बनेंगे हिस्सा : हवाई कॉमेडी लिमिटेड से अनिल आंध्र, लाइका प्रोडक्शन से आशीष सिंह, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल से लाडा गुरुदेन सिंह, अमेजॉन प्राइम वीडियो से सुशांत सरीम, अमेजॉन प्राइम वीडियो सही अपर्णा पुरोहित, जिओ स्टूडियो से तेज किरण सिंह बजाज, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष शुभाशीष सरकार, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ नितिन तेज आहूजा, कार्निवाल प्रोडक्शन से वैशाली, फ्राइडे फिल्म वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड से देवेंद्र देशबंधु. गायक और लेखक के तौर पर सोनू निगम, मनोज मुंतशिर और कैलाश खेर शामिल होंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

यह निर्माता-निर्देशक होंगे शामिल : बोनी कपूर, सुभाष घई मनमोहन शेट्टी कुमार मंगत पाठक, विनोद बच्चन, राहुल मित्रा, नारायण सिंह, अनिल शर्मा, दीपक मुकुट, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मधुर भंडारकर, मुकेश हावड़ा, हुनर मुकुट, ओम रावत, निशित चंद्रा, सुनील, शिव बाबा, मधुकर वर्मा, नीरज गुप्ता कैलाश मासूम निशांत पिट्टी,इंदर कुमार,राजेश वासनी. इसके अलावा कंगना राणावत, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी, डिनो मारिया, रवि किशन राजपाल यादव, दिनेश यादव निरहुआ, आम्रपाली, अर्जन बाजवा, राहुल देव, कंचन अवस्थी समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आएंगे.

यह भी पढ़ें : नैक टीम दो, तीन और चार फरवरी करेगी केजीएमयू का निरीक्षण, चिकित्सा विश्वविद्यालय की है यह तैयारी

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details