उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दलित और ब्राह्मण हो सकते हैं विधान परिषद में भाजपा के चेहरे, चुनाव की अधिसूचना जारी

By

Published : May 16, 2023, 11:44 AM IST

Updated : May 16, 2023, 4:29 PM IST

विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर जल्द टिकट घोषित होने की संभावना है. चर्चा है कि भाजपा संगठन से जुड़े दो महत्वपूर्ण और पुराने चेहरों को जगह मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी अपने दो विधान परिषद सदस्यों के टिकट बहुत जल्द घोषित कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक दोनों सीटों में एक दलित और एक ब्राह्मण होने की संभावना है. विधान परिषद की रिक्त दोनों सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. अगले 24 से 36 घंटे में टिकटों की घोषणा की जा सकती है. चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े दो महत्वपूर्ण और पुराने चेहरों को उसमें जगह मिल सकती है. इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में लिया जाएगा. कोर कमेटी की मीटिंग आज होने की संभावना है.

ग्राफिक

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसी बैठक में एमएलसी पद के दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है. इसके बाद में नामांकन के लिए चेहरे सामने आ जाएंगे. यह सीटें पिछले दिनों रिक्त हुई थीं. इससे पहले लंबे समय तक से मनोनीत विधान परिषद सदस्यों की सीटें खाली थीं. जिनको मार्च के महीने में भाजपा ने भर दिया था. अब यह सीट खाली हैं, जिनमें चुनाव के आधार पर सदस्य चुने जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में निकाय चुनाव में बड़ी जीत मिली है. सूत्रों के अनुसार, इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो वरिष्ठ और पुराने नेताओं को एमएलसी बनाया जा सकता है. समीकरणों को देखते हुए भाजपा एक दलित और एक ब्राह्मण चेहरे को एमएलसी पद से सुशोभित करते हुए संतुलन बना सकती है. फिलहाल इस संबंध में अंतिम निर्णय भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में लिया जाएगा. दूसरी ओर पद के दावेदारों के बीच में धुकधुकी बनी हुई है. कुछ पदाधिकारी जो पिछली बार चूक गए उनको उम्मीद है कि इस बार उनकी बात जरूर बन जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्‍टडी ग्रुप ने दो स्‍थानों पर किए कार्यक्रम

Last Updated : May 16, 2023, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details