उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: भाजपा नेता मुकेश शर्मा पर 7 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

By

Published : Jun 23, 2020, 9:20 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रियालिटीधारक ने भाजपा नेता पर सात लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इसके लिए उसने तहरीर दी है. इसमें उसने फायरिंग कर धमकाने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.

लखनऊ
मोहनलाल कोतवाली

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जैती खेड़ा में निर्माणाधीन सरकारी पावर हाउस में मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था. सरकारी पावर हाउस में मिट्टी डालने की अनुमति को लेकर खनन करा रहे रियालिटीधारक मोहित ने सरोजनी नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा पर 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और उनके मित्र प्रधान प्रतिनिधि सहित 20 लोगों पर मारपीट करने की तहरीर भी दी है. इस तहरीर में उन्होंने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.

मोहनलालगंज पुलिस ने रियालिटीधारक की शिकायत पर भाजपा नेता, प्रधान प्रतिनिधि सहित 20 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरे पक्ष प्रधान प्रतिनिधि ने खनन का विरोध करने पर रियालिटीधारक पर मारपीट सहित गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

बालाजी इंटरप्राइजेज ने दर्ज की शिकायत

बालाजी इंटरप्राइजेज के मोहित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी फर्म जो जैती खेड़ा में निर्माणाधीन सरकारी पावर हाउस में मिट्टी भराई का कार्य कर रही है. इसकी खनन विभाग से रियालिटी लेकर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. मोहित का आरोप है कि सोमवार की देर रात उनकी साइट पर सरोजनी नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा निवासी जैती खेड़ा, प्रधान प्रतिनिधि संजय रावत सहित 20 लोगों के साथ दो लग्जरी गाड़ियों से लैस होकर आ धमके. वहां उन्होंने मेरे भाई बृजेश को असलहा लगाते हुए खनन की एवज में सात लाख रुपये देने के बाद ही मिट्टी खनन कराने की बात कही. विरोध करने पर मेरे भाई बृजेश सहित साइट पर मौजूद कर्मचारियों की पिटाई कर दी गई. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दोबारा भाई की पिटाई कर चले गए.

मुकेश शर्मा ने भी दी तहरीर

वहीं मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने ग्रामीणों के साथ देर रात 37 डंफरों को लगाकर अवैध खनन कराने का विरोध करने पर मोहित यादव, धर्मेंद्र यादव, माधवेंद्र, राजकुमार सहित 20 के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि मोहित की तहरीर पर भाजपा नेता और प्रधान प्रतिनिधि सहित 20 लोगों के विरुद्ध रंगदारी और जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के प्रधान प्रतिनिधि की ओर से तहरीर दी गई है. जांच के बाद मामला सही पाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details